scriptसरकार दे रही है बड़ा मौका, केवल 2 दिन का करें ये कोर्स और कमाएं 50 हजार रुपए महीना | Earn upto 50000 from from just 2 day course | Patrika News

सरकार दे रही है बड़ा मौका, केवल 2 दिन का करें ये कोर्स और कमाएं 50 हजार रुपए महीना

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2018 01:41:27 pm

Submitted by:

manish ranjan

क्या आपने ऐसा कोई कोर्स सुना है जो केवल दो दिन का हो और उस कोर्स को करने के बाद आपको 50 हजार रुपए महीने की नौकरी लग जाए ।

social media

सरकार दे रही है बड़ा मौका, केवल 2 दिन का करें ये कोर्स और कमाएं 50 हजार रुपए महीना

नई दिल्ली। क्या आपने ऐसा कोई कोर्स सुना है जो केवल दो दिन का हो और उस कोर्स को करने के बाद आपको 50 हजार रुपए महीने की नौकरी लग जाए। जी हां सरकार एक ऐसा कोर्स कराने जा रही है। जिसकी मियाद केवल दो दिन की ही है। और बदले में 50 हजार रुपए की नौकरी। तो आइए जानते हैं कि क्या है सरकार की ये योजना…
ये है कोर्स

सरकार ने अपने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग का जिम्‍मा अपनी विश्‍वसनीय संस्‍था निसबड ( द नेशनल इंस्‍टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्‍योरशिप एंड स्‍मॉल बिजनेस डेवलपमेंट) को दिया है। जो एक ऐसा कोर्स करा रही है कि आप न फुल टाइम ही नहीं, पार्ट टाइम में अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। इस कोर्स को एंटरप्रेन्योरिशप डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन सोशल मीडिया मार्केर्टिंग नाम दिया गया है। अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आप महीना 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास समय बहुत कम है, क्योंकि यह कोर्स 8 व 9 सितंबर को है। इस ट्रेनिंग को पूरा कर आप बड़े आराम से 50 हजार रुपए की नौकरी पा सकते हैं।
ये मिलेगी ट्रेनिंग

सरकार की इस प्रोग्राम के तहत सोशल मीडिया मार्केटिंग से कमाना, सोशल मीडिया को यूज करके अपना बिजनेस शुरू करना, यू-ट्यूब चैनल शुरू करना, यू-ट्यूब के माध्‍यम से डॉलर कमाना, गूगल एडसंस के माध्‍यम से कमाई करना, फेसबुक से अर्निंग, ब्‍लॉगस्‍पॉट के माध्‍यम से अर्न करना, व्‍हाट्स-ऐप मार्केटिंग, बी2बी लिंकडिन नेटवर्किंग टिप्‍स व ट्रिप, लर्न वायरल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स को सोशल मीडिया से लिंक करना, गूगल एडवर्डस, इंस्टाग्राम एवं पिनटरेस्‍ट, विकीपीडिया, डेलीमोशन, साउंड क्‍लाउड का इंट्रोडक्‍शन और वर्क फॉर होम, ऑनलाइन क्राउड फंडिंग के बारे में बताया जाएगा।
ऐसे होगी कमाई

सरकार की ओर से शुरु किए गए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से स्टूडेंटस, बिजनेस मैन, एंटरप्रेन्‍योर्स, स्‍टार्टअप्‍स, कॉरपोरेट, वर्किंग प्रोफेशनल, मीडिया प्रोफेशनल, हाउस वाइफ, रिटायर्ड, एनजीओ के सदस्‍य समेत कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। हालांकि इसके लिए आपको 6000 रुपए की फीस चुकानी पड़ेगी। फीस के बदले आपको ट्रेनिंग के अलावा स्‍टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा। आप यह ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
-https://www.niesbud.nic.in/docs/2018-19/Programmes/September/entrepreneurship-training-on-social-media-marketing-8-sep-2018.pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो