अर्थव्‍यवस्‍था

देश की विकास दर 2016, 2017 में 7.5 फीसदी रहेगी : मूडीज

मूडीज ने ‘वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2016-17’ रिपोर्ट में कहा कि देश का आर्थिक परिदृश्य मुख्यत: घरेलू कारकों से तय होगा

Feb 18, 2016 / 11:40 pm

जमील खान

Moody’s

मुंबई। अमरीकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को देश की विकास दर का अनुमान जारी करते हुए कहा कि 2016 और 2017 में देश की विकास दर 7.5 फीसदी रहेगी। मूडीज ने कहा कि भारत चीन की सुस्ती जैसे बाहरी घटनाक्रमों से कमोबेश अछूता रहेगा और सस्ती कमोडिटी से लाभ में रहेगा।

मूडीज ने ‘वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2016-17’ रिपोर्ट में कहा कि देश का आर्थिक परिदृश्य मुख्यत: घरेलू कारकों से तय होगा। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया, भारत को सस्ती कमोडिटी का लाभ मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच साल में देश का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 34 फीसदी बढऩे का अनुमान है, जबकि चीन और भारत को छोड़कर जी20 की शेष उभरती अर्थव्यवस्था में यह महज 3.6 फीसदी होगी।

गत सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी रही है, जो दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी थी, हालांकि एक साल पहले की समान अवधि की 7.1 फीसदी से यह अधिक है।

Hindi News / Business / Economy / देश की विकास दर 2016, 2017 में 7.5 फीसदी रहेगी : मूडीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.