scriptतेजी से घट रहे हैं रोजगार, EPF सब्सक्राइबर की संख्या में 17.8 लाख की गिरावट | epfo claims employment rate is slower than the previous year | Patrika News
कारोबार

तेजी से घट रहे हैं रोजगार, EPF सब्सक्राइबर की संख्या में 17.8 लाख की गिरावट

Epfo सब्सक्राइबर की संख्या कम होने की वजह से संस्था का दावा है कि देश में रोजगार कम हुए है । सबसे बड़ी बात ये है कि ये कोरोना नहीं बल्कि आर्थिक सुस्ती ( Economic Slowdown ) का नतीजाहै।

नई दिल्लीJun 27, 2020 / 05:35 pm

Pragati Bajpai

epfo

epfo

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employee Provident Fund Organisation ) का दावा है कि देश में रोजगार में तेजी से गिरावट हो रही है, और इसके पीछे कोरोना बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है क्योंकि EPFO ने ये दावा 2019 के आंकड़ों के आधार पर किया है। EPFO के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में ईपीएफ सब्सक्राइबर ( EPF Subscriber ) की संख्या 17.8 लाख घट कर 94.7 लाख रही, जबकि एक साल पहले यह संख्या 1.12 करोड़ रही थी। जिसका मतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019 में रोजगार की दर घटी है।

अगले एक महीने तक नहीं दिखेगा Cocacola का विज्ञापन, जानें फैसले के पीछे की वजह

असलियत और भी डरावनी है- कहा तो ये भी जा रही है कि देश में रोजगार की दर इससे भी तेजी से गिर रही है और आंकड़ों में सिर्फ आंशिक सच्चाई नजर आ रही है। दरअसल आंकड़ों में नौकरी से बाहर निकलने वाले सदस्यों की भी संख्या शामिल है। नौकरी से बाहर निकलने वालों में से ज्यादातर व्यक्ति फिर से कहीं काम करने लगते हैं। नौकरी में आते ही उनका नाम एक बार फिर से नए सब्सक्राइबर की सूची में पहुंच जाता हैं। जिसके चलते आंकड़ों में जमीनी हकीकत नजर नहीं आती है।

SBI की रिपोर्ट कहती है कि पहली नौकरी पाने वाले की संख्या एक साल पहले से भी कम है। यदि ईपीएफओ ( EPFO ) के नए सब्सक्राइबर्स में से फिर से नौकरी पकड़ने वालों की संख्या को घटा दी जाए तो वर्ष 2019-20 में नए पेरोल की संख्या 60.80 लाख ही थी जो कि एक वर्ष पहले के मुकाबले 28.90 लाख कम है।

आपको बता दें कि इसी महीने कुछ दिनों पहले EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर, 2017 से अब तक EPFO के साथ जुड़ने वाले लोगो ( NEW MEMBER TO EPFO ) की संख्या बड़ी संख्या वृद्धि हुई है। 2018-19 और 2019-20 में EPFO के सदस्यों की संख्या में 28 फीसदी की बढ़त देखी गई है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसके मेंबर्स की संख्या 61.12 लाख बढ़कर 2019-20 में 78.58 लाख हो गई। EPFO का दावा है कि इस वित्त वर्ष में नवंबर तक 62 लाख लोगों को नई नौकरियां मिली हैं । लेकिन अगर सिर्फ 2019 के परिप्रेक्ष्य में देखें तो आंकड़ें कुछ और ही कहानी कहते हैं।

Home / Business / तेजी से घट रहे हैं रोजगार, EPF सब्सक्राइबर की संख्या में 17.8 लाख की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो