scriptपेट्रोल कीमतों का वायरल सच: बीजेपी सांसद परेश रावल तक नहीं करते सच्चार्इ की जांच | Fake Petrol Price Data viral in social media, tweet by Paresh Rawal | Patrika News

पेट्रोल कीमतों का वायरल सच: बीजेपी सांसद परेश रावल तक नहीं करते सच्चार्इ की जांच

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2018 01:15:50 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया जा रहा है, जिसमें 2003 से 2014 तक पेट्रोल की कीमतों के बारे में बताया गया है।

Petrol

पेट्रोल कीमतों का वायरल सच-बीजेपी सांसद परेश रावल तक नहीं करते सच्चार्इ की जांच

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में लगातार ईजाफा हो रहा है, जिस पर केंद्र सरकार की खिंचार्इ भी बहुत की जा रही है। इसके बाद केंद्र सरकार के नेताआें आैर समर्थकों ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरने वालों के खिलाफ नर्इ तरकीब निकाली है। इसमें भाजपा, मनमोहन सरकार के 10 सालों के कार्यकाल में पेट्रोल की कीमतों की बढ़ोतरी को दिखाकर अपना बचाव कर रही है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस बहाव में केंद्र सरकार के नामी सांसद भी कूद पड़े हैं। सच्चार्इ की कसौटी पर जब इन आंकड़ों को कसा गया तो यह गलत साबित हो रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं इन वायरल आंकड़ों की सच्चाई…
फोटो किया जा रहा है वायरल

सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल किया जा रहा है, जिसमें 2003 से 2014 तक पेट्रोल की कीमतों के बारे में बताया गया है। 2003 में पेट्रोल की कीमत 29 रुपए प्रति लीटर, 2006 में 47 रुपए प्रति लीटर, 2010 में 51 रुपए प्रति लीटर आैर 2014 में 73 रुपए प्रति लीटर दिखाया गया है। वहीं, अप्रैल 2014 से 2018 तक पेट्रोल की कीमत 73 रुपए से 76 रुपए बतार्इ गर्इ है। इसके बाद फोटो में लिखा गया है कि फर्क साफ है, कांग्रेस राज में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ीं, तब सारे बुद्घिजीवी चुप थे आैर जब मोदी शासन में चंद रुपये की वृद्घि हुर्इ तो इनकी छाती पर सांप लोटने लगे।
सांसद तक ने किया ट्वीट

ताज्जुब की बात तो यह है कि इस फोटो का समर्थन बाॅलीवुड के बेहतरीन एक्टर आैर बीजेपी सांसद परेश रावल तक ने किया। जबकि एक सांसद आैर जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनसे एेसे फोटो का समर्थन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसका सीधा सा मतलब है कि परेश रावल जैसे सांसद इस तरह के वायरल फोटो आैर आंकड़ों को कसौटी पर परखने की जरूरत नहीं समझते हैं।
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/999183367475085312?ref_src=twsrc%5Etfw

पत्रिका बिजनेस ने किया इस वायरल मैसेज का ऑपरेशन

खैर परेश रावल ने इन आंकड़ों की सच्चार्इ का तो पता नहीं लगाया, लेकिन पत्रिका बिजनेस ने इसकी सच्चार्इ का पता लगाने का प्रयास किया है। शुरुआत पिछले 15 सालों के क्रूड आॅयल की कीमतों से करते हैं। The Statistics Portal वेबसाइट के अनुसार 2004 में क्रूड आॅयल की आैसत कीमत 36.05 प्रति बैरल यूएस डाॅलर थी। भारत में पेट्रोल की आैसत कीमत 37.99 रुपए थी। सात सालों में क्रूड आॅयल की आैसत कीमत में दोगुना से भी ज्यादा ईजाफा हुआ लेकिन पेट्रोल की आैसत कीमत में मात्र 50 फीसदी से भी कम की बढ़ोतरी हुई। 2010 में क्रूड आॅयल की आैसत कीमत 77.38 प्रति बैरल डाॅलर थी। जबकि पेट्रोल की आैसत कीमत भारत में 52.21 रुपए थी। ये आंकड़े पत्रिका के नहीं बल्कि नेशनल आैर इंटरनेशनल वेबसाइट्स से लिए गए हैं।

2004 से 2010 तक क्रूड आैर पेट्रोल की कीमतों का हाल

सालक्रूड आॅयल के दाम (आैसत कीमत अमरीकी डॉलर)पेट्रोल के दाम (आैसत कीमत रुपये में)
201077.3852.21
200960.8646.07
200894.1046.59
200769.0443.96
200661.0045.51
200550.5940.49
200436.0537.99

जब क्रूड आॅयल था 100 यूएस डाॅलर से अधिक

2011 क्रूड आॅयल के इतिहास का वो साल था जिसे बीजेपी सरकार ने अभी तक नहीं देखा है। 2011 में क्रूड आॅयल की आैसत कीमत 107.46 यूएस डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गर्इ थी। उस वक्त भारत में पेट्रोल की कीमत 65.76 रुपए प्रति लीटर थी। 2012 में क्रूड आॅयल आैसत कीमत में आैर दो डाॅलर का ईजाफा हो गया था, तब देश में पेट्रोल की आैसत कीमत 68.99 रुपए थी। यानी मौजूदा समय से 10 रुपए कम। उसके अगले साल क्रूड आॅयल में करीब चार डाॅलर कम होने के बाद करीब देश में पेट्रोल की कीमत में मात्र 60 पैसे का ईजाफा हुआ था। तब भी देश में पेट्रोल की आैसत कीमत 70 रुपए नहीं पहुंची थी।

क्रूड आॅयल के 100 डाॅलर से ज्यादा होने पर पेट्रोल के दाम

सालक्रूड आॅयल (आैसत कीमत अमरीकी डॉलर में)पेट्रोल (आैसत कीमत रुपये में)
2013105.8769.57
2012109.4568.99
2011107.4665.76

अब जानते हैं मोदी राज का सच

अब अगर मोदी राज में क्रूड आैर भारत में पेट्रोल की कीमतों के सच के बारे में बात करें तो कर्इ बातें साफ हो जाएंगी। हमेशा क्रूड आॅयल कीमतों का रोना राेने वाली बीजेपी की केंद्र की सरकार के समय में 2015 में क्रूड आॅयल की आैसत कीमत 49.49 यूएस डाॅलर प्रति बैरल थी। उस समय देश में पेट्रोल की आैसत कीमत 61.73 रुपए हो गर्इ। देश के लोगों के साथ असल में मजाक 2016 में किया गया, जब क्रूड आॅयल की कीमतों में 9 डाॅलर प्रति बैरल की कटौती देखने को मिली। इसके बाद भी देश में उस साल पेट्रोल की आैसत कीमत करीब 3 रुपए के ईजाफे के साथ 64.84 रुपए प्रति लीटर कर दी गई। वहीं, 2017 में क्रूड आॅयल आैर 2018 में क्रूड आॅयल की कीमतों में करीब 13 डाॅलर का फर्क आ चुका है और आॅयल कंपनियों ने भी आैसत 13 रुपए का इजाफा कर दिया है।

पिछले पांच सालों में क्रूड आैर पेट्रोल की कीमतों का हाल

सालक्रूड आॅयल (आैसत कीमत अमरीकी डॉलर में)पेट्रोल (आैसत कीमत रुपये में)
201865.6378.29
201752.5165.26
201640.6864.84
201549.4961.73
201496.2966.37

वारयल मैसेज की जांच का नतीजा

अगर ऊपर दिए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बात स्पष्ट रूप से सामने आ जाती है कि वायरल फोटो (इंफोग्राफिक्स) में पेट्रोल के दामों में जिस तरह की बढ़ोतरी दिखाई गई है, वह सही नजर नहीं आती। हकीकत यह है कि पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार और मौजूदा मोदी सरकार में दिखाए गए पेट्रोल के दाम, इस वायरल फोटो की तुलना में काफी जुदा हैं।

नोटः क्रूड आॅयल की कीमतें प्रति बैरल डाॅलर में हैं, जो The Statistics Portal नाम की इंटरनेशनल वेबसाइट से निकाले गए हैं। पिछले 15 सालों में प्रति वर्ष पेट्रोल की आैसत की कीमत आर्इआेसीएल की वेबसाइट से निकाली गर्इ हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो