scriptदिख रहे रिकवरी के संकेत, FMCG सेक्टर समेत ये बड़ी कंपनियां कर रही है HIRE | FMCG sector and e-commece sites amazon to myntra is all gear up to hir | Patrika News

दिख रहे रिकवरी के संकेत, FMCG सेक्टर समेत ये बड़ी कंपनियां कर रही है HIRE

Published: Jun 29, 2020 07:24:07 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

भारतीय अर्थव्यवस्था में हायरिंग ( hiring started ) की शुरूआतछोटे शहरों और कस्बों में दिख रही है हायरिंग की लहरfmcg sector और E-commerce साइट्स दे रही है सबसे ज्यादा नौकरियांऑटोमोबाइल सेक्टर भी रेस में

hiring started

hiring started

नई दिल्ली : एक कहावत है कि वक्त बदलता जरूर है, ये बात फिलहाल सच होती नजर आ रही है । कोरोनावायरस ( coronavirus )की वजह से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है। पर्सनल प्रोफेशन, फाइनेंशियल, सोशल हर तरह से इस बीमारी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन ब ऐसा लग रहा है कि दिन बदलने वाले है। कम से कम वो लोग जिन्होने कोरोना की वजह से अपनी नौकरी गंवाई या घर बैठने को मजबूर हो गए उन लोगों के लिए राहत की खबर है । दरअसल अर्थव्यवस्था में कही थोड़ी सी उम्मीद ( jobs in india ) नजर आ रही है और यही वजह है कि कंपनियों ने हायरिंग की तैयारी ( hiring started ) शुरू कर दी है । यानि आपको नैकरी मिलने के चांसेज बढ़ रहे हैं।

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानि FMCG सेक्टर में छोटे शहरों और कस्बों में रिकवरी के संकेत नजर आ रहे हैं। जिसके चलते कंपनियां इन जगहों पर हायरिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हायरिंग प्रोसेस करने वाली कंपनियां कह रही है । रैंडस्टैड इंडिया और टीमलीज के अधिकारियों का कहना है कि एफएमसीजी कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस बढ़ा दिया है। जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर अगले 2-3 सप्ताह में हायरिंग लायक हो जाएगा ।

दरअसल FMCG कंपनियों को स्किल्ड लोगों की जरूरत नहीं होती है, जबकि ऑटो डीलरशिप्स के लिए ये जरूरी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो