scriptदेश के विदेशी पूंजी भंडार में इजाफा, 3.60 अरब डॉलर की हुर्इ बढ़ोतरी | foreign capital reserve rise of country, increased 3.60 billion dollar | Patrika News

देश के विदेशी पूंजी भंडार में इजाफा, 3.60 अरब डॉलर की हुर्इ बढ़ोतरी

Published: Mar 23, 2019 06:28:52 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 405.63 अरब डॉलर हुआ।
पिछले सप्ताह के मुकाबले 3.60 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
पिछले सप्ताह आठ मार्च को विदेशी पूंजी भंडार 402.03 अरब डॉलर था।

Forex india

देश के विदेशी पूंजी भंडार में इजाफा, 3.60 अरब डॉलर की हुर्इ बढ़ोतरी

नई दिल्ली। देश के विदेशी पूंजी भंडार में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह के मुकाबले 3.60 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 405.63 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जबकि उससे पिछले सप्ताह आठ मार्च को विदेशी पूंजी भंडार 402.03 अरब डॉलर था।

विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि शामिल होती हैं।

विदेशी पूंजी भंडार से संबंधित आरबीआई के नवीनतम साप्ताहिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार, एफसीए पिछले सप्ताह 3.54 अरब डॉलर बढ़कर 377.77 अरब डॉलर हो गया। वहीं, स्वर्ण भंडार 3.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.40 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर के मूल्य में 59 लाख डॉलर का इजाफा हुआ, जिसके बाद इसका मूल्य 1.46 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 1.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.99 अरब डॉलर हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो