scriptलगातार पांचवें सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार | forex reserve falls on 5th week | Patrika News

लगातार पांचवें सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 22, 2018 01:15:26 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

विदेशी मुद्रा भंडार का इससे निचला स्तर 22 दिसंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था, जब यह 404.92 अरब डॉलर पर था।

स्वर्ण भंडार

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह घटते हुए 13 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 73.45 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 29 सप्ताह के निचले स्तर 405.08 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पहले 06 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 24.82 करोड़ डॉलर घटकर 405.81 अरब डॉलर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार का इससे निचला स्तर 22 दिसंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था, जब यह 404.92 अरब डॉलर पर था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो