scriptजनवरी में सस्ता सोना खरीदने का है अच्छा अवसर | Gold price to remain between Rs 24740 to Rs 25914 | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

जनवरी में सस्ता सोना खरीदने का है अच्छा अवसर

सोना इस महीने 24740 से 25914 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर रह सकता है

Jan 04, 2016 / 03:24 pm

अमनप्रीत कौर

gold

gold

नई दिल्ली। नए साल में डॉलर के स्ट्रॉन्ग रहने के चलते सोना इस महीने 24740 से 25914 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर रह सकता है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर दांव लगाने वाले पंटर्स गोल्ड पर बेयरिश दांव बढ़ाते नजर आ सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी और स्थानीय मांग में सुधार से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 195 रुपए चमककर 25615 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 325 रुपए की छलांग लगाकर 33625 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती कारोबार में सोना हाजिर 11.8 डॉलर चढ़कर 1072.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी एक प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाकर 1071.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में राजनीतिक तनाव बढऩे तथा कच्चा तेल में तेजी आने से पीली धातु की चमक बढ़ी है। तेहरान में अपने दूतावास पर हुए हमले के बाद सऊदी अरब ने ईरान के साथ संबंध तोडऩे की घोषणा की है। इससे पैदा तनाव के बीच कच्चा तेल और सोना दोनों में सोमवार को तेजी देखी गई। साथ ही नववर्ष के अवकाश के बाद खुले यूरोपीय और एशिया बाजारों के लाल निशान में चले जाने से भी सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु की तरफ निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। लंदन में चांदी हाजिर 0.16 डॉलर चढ़कर 13.95 डॉलर प्रति औंस पर रही।

पीली धातु की वैश्विक तेजी का असर स्थानीय बाजार पर भी देखा गया। सोना स्टैंडर्ड 195 रुपए ऊपर 25615 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इतनी ही तेजी के साथ सोना बिटुर 25465 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 22200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर रही। चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 325 रुपए चढ़कर 33625 रुपए तथा चांदी वायदा 235 रुपए उछलकर 33570 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले कारोबारी सत्र के क्रमश: 47 हजार तथा 48 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक तेजी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट से भी दोनों कीमती धातुओं के दाम चढ़े हैं। सोने की स्थानीय मांग में मामूली सुधार है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी दोनों कीमती धातुओं के भाव अंतर्राष्ट्रीय रुख तथा स्थानीय मांग पर निर्भर करेंगे। साथ रुपए और डॉलर की विनमय दर भी इन्हें प्रभावित करेगी।

Home / Business / Economy / जनवरी में सस्ता सोना खरीदने का है अच्छा अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो