जून माह में GST Collection 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे, वित्त वर्ष 2020 में न्यूनतम स्तर पर रहा
- जून माह में कुल 99,939 करोड़ रुपये GST Collection
- FY 2019-20 में सबसे अधिक GST से मिलने वाला रेवेन्यू अप्रैल माह में था।
- 30 जून तक 74.8 लाख GSTR 3B रिटर्न दाखिल

नई दिल्ली। बजट से ठीक पहले सरकार को GST के माेर्चे पर झटका लगा है। जीएसटी कलेक्शन ( GST collection ) काे बढ़ाने की कवायद में जुटी सरकार ने सोमवार को जानकारी दिया कि जून माह में कुल कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है। चालू वित्त वर्ष में यह पहला ऐसा महीना है जब जीएसटी संग्रह में गिरावट देखने को मिली है। जून माह में कुल जीएसटी कलेक्शन 99,939 करोड़ रुपये रहा है।
वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक जीएसटी से मिलने वाला रेवेन्यू अप्रैल माह में था। गत अप्रैल माह में सरकार को जीएसटी के जरिए कुल 1.13 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। वित्त मंत्रालय के अनुसार, जून में CGST कलेक्शन 18,366 करोड़, SGST कलेक्शन 25,343 करोड़, IGST कलेक्शन 47,772 करोड़ रुपये (इसमें आयात पर 21,980 करोड़ कलेक्शन शामिल) और सेस कलेक्शन 8457 करोड़ रुपये (इसमें आयात पर 876 करोड़ रुपये का रेवेन्यू शामिल) रहा।

पिछले साल की तुलना में 4.52 फीसदी अधिक
जून 2018 में कुल जीएसटी रेवेन्यू 96,510 करोड़ रुपये रहा था, जिसमें इस साल सामान अवधि में यह 4.52 फीसदी बढ़ा है। जून माह में जीएसटी कलेक्शन वित्त वर्ष 2018-19 के मासिक औसत से 1.82 फीसदी अधिक रहा है। पिछले वित्त वर्ष में औसतन मासिक जीएसटी कलेक्शन 98,114 करोड़ रुपये रहा था।
The total number of GSTR 3B Returns filed for the month of May up to 30th June, 2019 is 74.38 lakh.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 1, 2019
2The government has settled ₹ 18,169 crore to CGST and ₹ 13,613 crore to SGST from IGST as regular settlement.
30 जून तक 74.8 लाख जीएसटीआर 3B रिटर्न दाखिल
वित्त मंत्रालय ट्विट के माध्यम से जून माह में राज्याें और केंद्र सरकार के कुल जीएसटी रेवेन्यू के बारे में भी जानकारी दिया। मंत्रालय के मुताबिक, जून 2019 में केंद्र को 36,535 करोड़ रुपये और राज्यों को 38,956 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व मिला है। वित्त मंत्रालय जीएसटीआर 3b फार्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 30 जून तक कुल 74.8 लाख जीएसटीआर 3B रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। सरकार ने आईजीएसटी से 18,169 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 13,613 करोड़ रुपये का एसजीएसटी क्लेम का निपटान किया
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Economy News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi