scriptमोदी सरकार का दिखने लगा असर, मई में एक लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन | gst collection increase in may after come back modi in govt | Patrika News

मोदी सरकार का दिखने लगा असर, मई में एक लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन

Published: Jun 01, 2019 05:53:51 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

वित्त वर्ष 2019-20 के दूसरे महीने में एक बार फिर GST कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है
मई में जीएसटी संग्रह ( GST ) एक लाख करोड़ रुपए के पर पहुंच गया है
हालांकि, इस बार जीएसटी कलेक्शन अप्रैल के मुकाबले कम रहा है

gst collection

मोदी सरकार का दिखने लगा असर, मई में एक लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 के दूसरे महीने में एक बार फिर GST कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। मई में जीएसटी संग्रह ( GST ) एक लाख करोड़ रुपए के पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। पिछले साल मई में जीएसटी कलेक्शन 94,016 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, इस बार जीएसटी कलेक्शन अप्रैल के मुकाबले कम रहा है।


वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि मई महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,00,289 करोड़ रुपए रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी ( CGST ) 17,811 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी ( SGST ) 24,462 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी ( igst ) 49,891 करोड़ रुपए और उपकर संग्रह 8,125 करोड़ रुपए रहा है। इसमें आयात से 24,875 करोड़ रुपए और सेस से 8,125 करोड़ रुपए का संग्रह भी शामिल है।

https://twitter.com/ANI/status/1134772861246164992?ref_src=twsrc%5Etfw
एक लाख पर पहुंचा GST कलेक्शन

आपको बता दें कि मई महीने में कुल 72.45 लाख संक्षिप्त बिक्री रिटर्न जीएसटीआर -3 बी जमा किए गए हैं। यह अप्रैल में दाखिल किए गए 72.13 लाख रिटर्न की तुलना में अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि फरवरी-मार्च 2019 के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 18,934 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में किसानों को किया खुश, अब से सभी के खाते में आएंगे 6,000 रुपए


2018 की तुलना में 10 फीसदी बढ़ा कलेक्शन

गौरतलब है कि अप्रैल, 2018 की तुलना में अप्रैल, 2019 में जीएसटी कलेक्शन 10.05 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1,03,459 करोड़ रुपए रहा था। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से 20,370 करोड़ रुपए का सीजीएसटी और 15,975 करोड़ रुपए का एसजीएसटी का निपटान किया। सरकार को अप्रैल में 1.13 लाख करोड़ रुपये का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) हासिल हुआ। इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने में मंथली GST कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो