scriptहैकर्स की PM मोदी को खुली चुनौती, हिम्मत है तो आधार नंबर बताएं | Hackers challenges to PM Modi publish your Aadhaar number if you have | Patrika News

हैकर्स की PM मोदी को खुली चुनौती, हिम्मत है तो आधार नंबर बताएं

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2018 12:27:19 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

फ्रांस के सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एल्डरसन ने ट्राई अध्यक्ष का आधार डाटा लीक करने के बाद पीएम मोदी को आधार नंबर सार्वजनिक करने की चुनौती दी है।

PM Modi

हैकर्स की PM मोदी को खुली चुनौती, हिम्मत है तो आधार नंबर बताएं

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आरएस शर्मा के आधार से जुड़ी जानकारी लीक करने के बाद हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे डाली है। हैकर्स ने प्रधानमंत्री को अपना 12 अंकों का आधार नंबर सार्वजनिक करने की चुनौती है। यह चुनौती ट्राई अध्यक्ष की आधार जानकारी हैक कर लीक करने वाले फ्रांस के हैकर इलियट एल्डरसन ने दी है। एल्डरसन ने एक ट्वीट कर कहा है कि यदि पीएम मोदी के पास कोई आधार कार्ड है तो वे इसका नंबर सार्वजनिक करें। आपको बता दें कि आधार डाटा की सुरक्षा को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं। पीएम मोदी खुद कई बार आधार डाटा के पूरी तरह सुरक्षित होने की बात कह चुके हैं।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
इसलिए दी चुनौती

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) समेत कई सरकारी संस्थाएं और अधिकारी कई बार आधार डाटा के सुरक्षित होने की बात कहते रहे हैं। इसके उलट कई बार आधार डाटा के लीक होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शनिवार को ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने भी आधार डाटा के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा करते हुए अपना 12 अंकों का आधार नंबर सार्वजनिक किया था। शर्मा की ओर से आधार नंबर जारी होने के कुछ घंटे बाद ही फ्रांस के सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एल्डरसन ने उनकी आधार से जुड़ी सारी जानकारी ट्विटर के जरिए सार्वजनिक कर दी थी। अब एल्डरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आधार नंबर सार्वजनिक करने की खुली चुनौती दी है।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ट्राई अध्यक्ष आरएस शर्मा की आधार से जुड़ी जानकारी लीक करने के बाद इलियट एल्डरसन सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। अब प्रधानमंत्री को आधार नंबर जारी करने वाला ट्वीट करने के बाद एल्डरसन सोशल मीडिया में काफी सर्च किए जा रहे हैं। मोदी को चुनौती देने वाले एल्डरसन के ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं। किसी ने एल्डरसन के ट्वीट को खुली चुनौती बताया है कि किसी ने पीएम मोदी के पास आधार नंबर होने को लेकर सवाल उठाए हैं। एल्डरसन ने तो चुनौती दे दी है अब देखना यह है कि पीएम मोदी उनकी चुनौती को स्वीकार करते हैं या नहीं?
कौन हैं इलियट एल्डरसन

फ्रांस के इलियन एल्डरसन एक डिजिटल सुरक्षा विशेषज्ञ हैं। एल्डरसन आधार डेटा प्रणाली की सुरक्षा से जुड़ी खामियों का खुलासा करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह OnePlus, Kimbho और अन्य कंपनियों से जुड़े उत्पादों की सुरक्षा से जुड़ी खामियां भी उजागर करते हैं। ट्वीटर पर एल्डरसन के 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। जबकि वह 1500 से अधिक लोगों को फॉलो करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो