कारोबार

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 54 फीसदी बढ़ा, एक्सिस बैंक को 605 करोड़ रुपए का घाटा

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 2190 करोड़ रुपए हो गया है।

नई दिल्लीJul 31, 2018 / 10:58 am

Manoj Kumar

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 54 फीसदी बढ़ा, एक्सिस बैंक को 605 करोड़ रुपए का घाटा

नई दिल्ली। गिरवी रखकर कर्ज देनेवाले ऋणदाता एचडीएफसी के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 54 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। एचडीएफसी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 2,190 करोड़ रुपए हो गया, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,424 करोड़ रुपए था। गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनी की ब्याज आय में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,890 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 2,412 करोड़ रुपए थी।
एचडीएफसी पर 4409 करोड़ रुपए का सकल गैर निष्पादित ऋण

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 30 जून को खत्म तिमाही में कॉर्पोरेशन को एचडीएफसी बैंक से 511 करोड़ रुपए का लाभांश हासिल हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष एचडीएफसी बैंक से दूसरी तिमाही में लाभांश हासिल हुआ था। नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के मानदंडों के तहत, तिमाही नतीजों के मुताबिक एचडीएफसी का सकल गैर-निष्पादित ऋण (फंसे हुए कर्जे) 30 जून को समाप्त तिमाही में 4,409 करोड़ रुपए या कर्ज पोर्टफोलियो का 1.18 फीसदी रहा। बयान में कहा गया है कि कंपनी के गैर-निष्पादित कर्ज व्यक्तिगत पोर्टफोलियों में कुल कर्ज का 0.66 फीसदी तथा गैर-व्यक्तिगत पोर्टफोलियों में कुल कर्ज का 2.32 फीसदी रहा।
एक्सिस बैंक का मुनाफा 46 फीसदी गिरा

एक्सिस बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिसकी बड़ी वजह उच्च स्तर की गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) रहीं। बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 701 करोड़ रुपए रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 1,306 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस दौरान बैंकिंग दिग्गज की ब्याज आय में 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 5,167 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 4,616 करोड़ रुपए थी। एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ब्याज मार्जिन 3.46 फीसदी रहा। बैंक ने बताया कि 30 जून 2018 को बैंक का सकल एनपीए 32,662 करोड़ रुपए रहा तथा शुद्ध एनपीए 14,902 करोड़ रुपए रहा।

Home / Business / एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 54 फीसदी बढ़ा, एक्सिस बैंक को 605 करोड़ रुपए का घाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.