HDFC मर्जर डील और बेहतर रिजल्ट से रॉकेट बना Share Market
जयपुरPublished: Apr 04, 2022 11:58:48 am
HDFC Q4 Result and HDFC Merger : एचडीएफसी बैंक से जुुड़ी दो खबरों ने आज शेयर बाजार में तूफान ला दिया है। निफ्टी में 400 और शेयर बाजार में 1500 अंकों से अधिक की तेजी है। दोनों खबरें बैंक इंडस्ट्री और रियल एस्टेट सेक्टर के साथ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर लेकर आई हैं। कैसे आइए जानते हैं, स्वतंत्र जैन की खास रिपोर्ट


Share Market : नए साल से बदलेंगे शेयर बाजार के नियम, ये होगा सटेलमेंट और आप्शनल प्लान
HDFC Q4 Result and HDFC Merger : एचडीएफसी बैंक से जुड़ी दो खबरों के कारण आज शेयर बाजार (Share Market, Sensex, Nifty) में तेजी का तूफान आ गया। बैंक ने एक तरफ एचडीएफसी बैंक (HDFC) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Bank) के विलय का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक ने चौथी तिमाही के लिए शानदार अपडेट जारी किया है। बैंक द्वारा जारी किये अपडेट के मुताबिक बैंक का डिपॉजिट करीब 17% बढ़ा है। इसके अलावा बैंक के लोन ग्रोथ में 21% की उछाल देखने को मिली है। इतना ही नहीं 48.2% के साथ बैंक का कासा रेश्यो अब तक के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है।