scriptदेश की औद्योगिक रफ्तार बढ़ी, अक्टूबर में कोर उत्पादन में 4.8 फीसदी की तेजी | Index of Industrial Production grew by 4.8 percent in October 2018 | Patrika News

देश की औद्योगिक रफ्तार बढ़ी, अक्टूबर में कोर उत्पादन में 4.8 फीसदी की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2018 07:33:04 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

कोर उत्पादन समूह में विनिर्माण क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योग कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन शामिल हैं।

IIP

देश की औद्योगिक रफ्तार बढ़ी, अक्टूबर में कोर उत्पादन में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। देश की औद्योगिक रफ्तार मापने वाले ‘कोर उत्पादन’ की वृद्धि दर मौजूदा वर्ष के अक्टूबर में 4.8 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आंकडा पांच फीसदी रहा था। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2018 में कोर उत्पादन की वृद्धि 4.3 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष में आलोच्य माह तक कोर उत्पादन की वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि तक यह आंकड़ा 3.4 फीसदी दर्ज किया गया था। कोर उत्पादन समूह में विनिर्माण क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योग कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन शामिल हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1068473185195167745?ref_src=twsrc%5Etfw
कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी

आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2018 में कोयले का उत्पादन 10.6 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल से अक्टूबर 2018 की अवधि में कोयले के उत्पादन में 9.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी माह में कच्चे तेल का उत्पादन पांच फीसदी घट गया है। अप्रैल से अक्टूबर 2018 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.6 फीसदी गिरा है। आलोच्य माह में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 0.9 फीसदी कम हुआ। चालू वित्त वर्ष में अभी तक इसके उत्पादन में 0.8 फीसदी की गिरावट आई है। अक्टूबर 2018 में रिफाइनरी उत्पादन 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल से अक्टूबर 2018 की अवधि में रिफाइनरी उत्पादन 5.8 फीसदी बढ़ा है।
लगातार बढ़ रहा बिजली का उत्पादन

उर्वरक उत्पादन अक्टूबर 2018 में 11.8 फीसदी घट गया है। अप्रैल से अक्टूबर 2018 की अवधि में इसमें 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। आलोच्य माह में इस्पात के उत्पादन में 2.2 फीसदी की तेजी आई है। यह चालू वित्त वर्ष में अभी तक 3.3 फीसदी बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2018 में सीमेंट का उत्पादन 18.4 फीसदी बढ़ गया है। अप्रैल से अक्टूबर 2018 तक की अवधि में 15 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। बिजली का उत्पादन आलोच्य माह में 11.4 फीसदी की वृद्धि में रहा है। अप्रैल से अक्टूबर 2018 की अवधि में बिजली के उत्पादन में 6.9 फीसदी की तेजी आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो