scriptदेश का विदेशी पूंजी भंडार 56.89 करोड़ डॉलर बढ़ा | India fores reserve increase by 56 crore dollar | Patrika News

देश का विदेशी पूंजी भंडार 56.89 करोड़ डॉलर बढ़ा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2018 07:31:42 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 393.58 अरब डॉलर हो गया है।

Forex reserve

देश का विदेशी पूंजी भंडार 56.89 करोड़ डॉलर बढ़ा

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 56.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.58 अरब डॉलर हो गया, जो 28,302.3 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 50.60 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.54 अरब डॉलर हो गया, जो 26,458.6 अरब रुपए के बराबर है।
आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 44 लाख डॉलर घटा

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.96 अरब डॉलर रहा, जो 1,550.9 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 57 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 104.4 अरब रुपए के बराबर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 44 लाख डॉलर घटकर 2.62 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 188.4 अरब रुपए के बराबर है।

ट्रेंडिंग वीडियो