script

सरकार को फिर झटका, विदेशी पूंजी भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2018 05:14:06 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर साप्ताहिक आंकड़े जारी कर दिए हैं।

forex reserve

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.84 अरब डॉलर हो गया, जो 28,100.7 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 6.02 करोड़ डॉलर घटकर 376.20 अरब डॉलर हो गया, जो 26,403.7 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टलिर्ंग, येन जैसी अंतरराष्ट्

ट्रेंडिंग वीडियो