scriptदेश का विदेशी पूंजी भंडार 79.50 करोड़ डॉलर घटा | India forex reserve decrease by 79 crore US dollar | Patrika News
कारोबार

देश का विदेशी पूंजी भंडार 79.50 करोड़ डॉलर घटा

विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है।

नई दिल्लीNov 30, 2018 / 08:22 pm

Manoj Kumar

Forex reserve

रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 21 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.26 अरब डॉलर बढ़कर 377.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 3.59 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 20.41 अरब डॉलर पर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 43 लाख डॉलर बढ़कर 2.48 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 26 लाख डॉलर बढ़कर 1.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 79.50 करोड़ डॉलर घट कर 392.78 अरब डॉलर हो गया, जो 28,015.2 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 84.13 करोड़ डॉलर घट कर 367.69 अरब डॉलर हो गया, जो 26,170.7 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
देश का स्वर्ण भंडार 20.99 डॉलर हुआ

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.99 अरब डॉलर रहा, जो 1,553.6 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 35 लाख डॉलर बढ़ कर 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 103.7 अरब रुपए के बराबर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 62 लाख डॉलर बढ़ कर 2.63 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.2 अरब रुपये के बराबर है।

Home / Business / देश का विदेशी पूंजी भंडार 79.50 करोड़ डॉलर घटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो