कारोबार

देश का विदेशी पूंजी भंडार में जबरदस्त इजाफा, 1.50 अरब डॉलर बढ़ गया खजाना

देश का विदेशी पूंजी भंडार 22 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.50 अरब डॉलर बढ़कर 398.27 अरब डॉलर हो गया, जो 28,372.5 अरब रुपए के बराबर है।

Feb 23, 2019 / 10:44 am

Saurabh Sharma

देश का विदेशी पूंजी भंडार में जबरदस्त इजाफा, 1.50 अरब डॉलर बढ़ गया खजाना

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 22 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.50 अरब डॉलर बढ़कर 398.27 अरब डॉलर हो गया, जो 28,372.5 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 8.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.07 अरब डॉलर हो गया, जो 26,439.3 अरब रुपए के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 22.76 अरब डॉलर रहा, जो 1,617.0 अरब रुपए के बराबर है।

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 78 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 103.7 अरब रुपए के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 91 लाख डॉलर घटकर 2.98 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 212.5 अरब रुपए के बराबर है।

Home / Business / देश का विदेशी पूंजी भंडार में जबरदस्त इजाफा, 1.50 अरब डॉलर बढ़ गया खजाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.