वित्त वर्ष 2018-19 में GDP 7.2 फीसदी रहने का अनुमान
सीएसआे ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है।

नर्इ दिल्ली। सप्ताह का पहला दिन लोकसभा चुनाव के लिए मोदी सरकार के लिए दाेहरी खुशखबरी लेकर आया है। आर्थिक मोर्चे पर सरकार को एक बड़ी राहत मिलेगी। वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद है। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने मौजूदा वित्त वर्ष में देश का विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। सीएसआे ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है। इसके पहले वित्तीय वर्ष यानी 2017-18 में जीडीपी दर 6.7 फीसदी रही।
The growth in GDP during 2018-19 is estimated at 7.2 percent as compared to the growth rate of 6.7 percent in 2017-18. pic.twitter.com/xmoFcN714S
— ANI (@ANI) January 7, 2019
इन सेक्टर में कैसा रहेगा अनुमानित ग्रोथ
चालू वित्तीय वर्ष में अनुमानिक कृषि सेक्टर की ग्रोथ 3.4 फीसदी से बढ़कर 3.8 फीसदी हो जाएगी। जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.7 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी रहने का अनुमाना है। कंसट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ रेट 5.7 फीसदी से बढ़कर 8.9 हो जाएगी। इंडस्ट्री सेक्टर की रफ्तार 7.8 फीसदी रहेगी। वहीं सर्विस सेक्टर की ग्रोथ भी धीमी रहेगी। सीएसआे के मुताबिक नॉमिनल जीडीपी की दर 10 फीसदी के मुकाबले 12.3 फीसदी रहेगी।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Economy News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi