scriptindian railway to add better facilities in waiting rooms trial soon | अब ट्रेनों के इंतजार में नहीं झेलनी होगी बोरियत, भारतीय रेलवे शुरू करेगा ये बेहतरीन सुविधाएं | Patrika News

अब ट्रेनों के इंतजार में नहीं झेलनी होगी बोरियत, भारतीय रेलवे शुरू करेगा ये बेहतरीन सुविधाएं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2018 12:55:44 pm

Submitted by:

manish ranjan

भारतीय रेलवे अब वेट‍िंग रूमों में आपके लिए टीवी समेत कई सुविधाएं लाने जा रहा है।

Indian Railway station
नई दिल्ली। कोहरे के कारण इस साल पिछले चार वर्षों के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके चलते मुसाफिरों को घंटो स्टेशन के प्लेटफार्म और वेटिंग रूम में बैठकर इंतजार करना पड़ता है। भारतीय रेलवे आम आदमी के सफर को सहूलियत भरा बनाने की लगातार प्रयास करता आ रहा है, इसलिए इस दिशा में भी एक कदम उठाने का फैसला किया गया है। हालांकि ट्रेनों के देर से चलने पर तो नियंत्रण करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अब उसके इंतजार में बैठे यात्रियों को राहत देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.