यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी की नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव, जानिए किनती होगी होम, ऑटो और पर्सनल लोन की दरें
We are projecting GDP growth for Q3 at +0.1% and +0.7% for Q4: rbi Governor Shaktikanta Das https://t.co/EDznDqagXq
— ANI (@ANI) December 4, 2020
कब होगी जीडीपी पॉजिटिव
आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास की ओर से जारी किए गए अनुमानित आंकड़ों के अनुसार देश की जीडीपी तीसरी और चौथी तिमाही में पॉजिटिव नोट में आ सकती है। आरबीआई की ओर से कहा गया कि तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी जीरो से 0.1 फीसदी ज्यादा और चौथी तिमाही में 0 से 0.7 फीसदी ज्यादा हो सकती है। आरबीआई की ओर से यह अनुमान लगाया हैै। इसमें फेरबदल की भी गुंजाइश है।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी की घोषणाओं से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 44700 के पार
The real GDP growth for 2021 is projected at minus 7.5%. The recovery in rural demand is expected to strengthen further while urban demand is also gaining momentum: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/vJnaoWVeBp
— ANI (@ANI) December 4, 2020
मांग में हो रहा है सुधार
आरबीआई की ओर से यह पॉजिटिव नोट इसलिए दिखाया है, क्योंकि देश में मांग में सुधार देखने को मिल रहा है। आरबीआई के अनुसार ग्रामीण इलाकों मेंं मांग में सुधार देखने को मिला है। आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर शहरी मांग भी अपनी रफ्तार पकड़ रही है। जिसकी वजह से देश की जीडीपी में तेजी की संभावना दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ेंः- जानिए कितना सस्ता या महंगा सोना और चांदी, आ गए हैं ताजा दाम
सरकार की ओर जारीी हुए थे जीडीपी आंकड़े
हाल ही सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021 के लिए वास्तविक जीडीपी का अनुमान लगाया है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार जीडीपी शून्य से 7.5 फीसदी नीचे रहने का अनुमान है। जबकि पहली तिमाही में यही विकास दर जीरो से 24 फीसदी नीचे था। अगर बात आरबीआई की करें तो उन्हें 9.5 फीसदी का अनुमान लगाया था। सरकार की ओर सेे आंकड़े जारी होने के बाद सभी को काफी हैरानी हुई थी।