scriptनोटबंदी के बाद जनधन में डिपॉजिट्स पर सरकारी चेतावनी ने कसी लगाम | Jandhan Deposits under control after Govt warning, Says CBDT | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

नोटबंदी के बाद जनधन में डिपॉजिट्स पर सरकारी चेतावनी ने कसी लगाम

 23-30 नवंबर की अवधि में इन खातों में होने वाले डिपॉजिट्स की राशि घटकर 4,867 करोड़ रुपए ही रह गई…

Dec 08, 2016 / 11:21 am

प्रीतीश गुप्ता

jandhan account

jandhan account

नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने में जनधन खातों के ताबड़तोड़ इस्तेमाल में सरकार की चेतावनी के बाद काफी हद तक लगाम लगी है। सरकार ने जनधन खाताधारकों को चेतावनी दी थी कि वे अपने खातों का दुरुपयोग कालेधन को वैध बनाने के लिए नहीं करने दें। इस संबंध में कार्रवाई के प्रावधान भी तय किए गए थे।

…ऐसे हुआ चेतावनी का असर

नोटबंदी के बाद इन खातों में डिपॉजिट्स में अचानक उछाल देखने को मिला था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार इन खातों में 8 से 15 नवंबर के दौरान 20,206 करोड़ रुपए जमा हुए थे। वहीं 16-22 नवंबर के दौरान यह राशि 11,347 करोड़ रुपए रही। इसी तरह 23-30 नवंबर की अवधि में इन खातों में होने वाले डिपॉजिट्स की राशि घटकर 4,867 करोड़ रुपए ही रह गई।

बोर्ड के मुताबिक, अब स्थिति चिंताजनक नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, जनधन खातों में 1 दिसंबर को 410 करोड़ रुपए और 2 दिसंबर को 389 करोड़ रुपए रही। बोर्ड का कहना है कि जनधन खातों में औसत जमा 8 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान 13,113 रुपए रही जो कि चिंताजनक नहीं है।

Home / Business / Economy / नोटबंदी के बाद जनधन में डिपॉजिट्स पर सरकारी चेतावनी ने कसी लगाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो