scriptप्रतिमाह नौकरियों के अवसर बीते 4 माह के उच्चतम स्तर पर, EPFO ने जारी किया आंकड़ा | Job Opportunities at 4 Months high says new Release of EPFO Data | Patrika News

प्रतिमाह नौकरियों के अवसर बीते 4 माह के उच्चतम स्तर पर, EPFO ने जारी किया आंकड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2019 01:54:44 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

वित्त वर्ष 2019-20 के पहले दो माह में 20 लाख लोगों को मिली नौकरी।
अप्रैल माह में 10.15 लाख और मई माह 9.86 लाख लोगों को मिली नौकरी।

Job Seekers in India

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) ने रोजगार को लेकर चालू वित्त वर्ष के साकारात्मक आंकडे दिये हैं। इस आंकड़े के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में कुल 20 लाख लोगों को नौकरी मिली है। अप्रैल में यह आंकड़ा 10.15 लाख और मई माह में 9.86 लाख रहा है।

औपचारिक सेक्टर ( Formal Sector ) में रोजगार के अवसर के लिए ईपीएफओ द्वारा जारी किये गये आंकड़ों को ही मापदंड माना जाता है। खास बात यह है कि पे-रोल नंबर भी बेहतर रहा है। ईपीएफओ द्वारा हालिया पे-रोल आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2019 के बाद प्रति माह औसतन नौरकियों का अवसर 4.60 लाख रहा है। यानी औसतन हर माह करीब 4 लाख 60 हजार लोगों को नौकरी मिल रही है।

यह भी पढ़ें – 5-10 फीसदी डाउनपेमेंट पर घर खरीदना हुआ मुश्किल, नेशनल हाउसिंग बैंक ने जारी किया निर्देश

प्रतिमाह नौकरियों के औसत में कमी

नवंबर 2018 को जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रतिमाह नौकरियों को आंकड़ा 6.11 लाख था। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 5.65 लाख रहा था और जनवरी 2019 में यह 4.52 लाख था। मार्च और अप्रैल 2019 की बात करें तो औसतन हर माह क्रमश: 4.49 लाख और 4.37 लाख रहा है। ईपीएफओ के जुलाई माह के आंकड़ों के मुताबिक, यह आंकड़ा 5.26 लाख रहा है।

अप्रैल माह में नौकरियों में तेजी

ईपीएफओ द्वारा पहले जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2019 में नौकरियों के अवसर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अप्रैल में यह आंकड़ा 10.43 लाख रहा है। हालांकि, हाल में जारी किए गये डेटा के मुताबिक इसमें 28,758 नौकरियों की कमी आई है। इसके बाद अब अप्रैल का यह डेटा घटकर 10.15 लाख हो गया है।

यह भी पढ़ें – 350 रुपये में यूजर्स Google को बेच सकते हैं अपना फेस डेटा

किस उम्र वर्ग को कितनी नौकरियां

वित्त वर्ष 2018-19 के नौकरियां मिलने का समय आंकड़ा 61.12 लाख रहा है। सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 में यह आंकड़ा 15.52 लाख रहा है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि ईपीएफओ पे-रोल डेटा में कोई भी डाउनवर्ड रिविजन नहीं देखने को मिला है। मई 2019 में 18 साल से कम उम्र वर्ग में कुल 11,139 लोगों को नौकरी मिली है। वहीं, 18-21 साल उम्र वर्ग में यह आंकड़ा 2.9 लाख रहा है। 22-25 साल के लिए यह 2.56 लाख और 26-28 के लिए यह 1.20 लाख रहा है। 29-35 साल के लोगों के लिए यह 1.6 लाख और 35 साल अधिक उम्र के लोगों के लिए 1.47 लाख रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो