script7 साल में 3 गुना बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, जबकि पत्नी की कमाई में हुआ 16 गुना का इजाफा | know income and net worth of amit shah and his wife soalben | Patrika News

7 साल में 3 गुना बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, जबकि पत्नी की कमाई में हुआ 16 गुना का इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2019 03:06:44 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।
इस दौरान शाह द्वारा दिए गए एफिडेविट से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले 7 साल में तीन गुना बढ़ी है।
शाह की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर हैं।

amit shah

अमित शाह से 45 गुना अमीर हैं उनकी पत्नी, यहां से होती है करोड़ों की कमाई

नई दिल्ली। हाल ही में लोकसभा चुनाव शुरु होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां में लगी हुई हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान शाह द्वारा दिए गए एफिडेविट से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले 7 साल में तीन गुना बढ़ी है। एफिडेविट के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी सोनलबेन की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रुपए से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपए हो गई है।

23.45 करोड़ रुपए मिले विरासत में

आपको बता दें कि 38.81 करोड़ रुपए की संपत्ति में 23.45 करोड़ रुपए की संपत्ति उन्हें विरासत में मिली हैं और इसमें चल, अचल संपत्ति भी शामिल है। नामांकन दाखिल करते समय शाह के पास 20,633 रुपए की नकदी थी जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपए थे।

2.84 करोड़ रुपए है सालाना आय

अमित शाह की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते में इस समय 27.80 लाख रुपए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9.80 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट भी करा रखा है। शाह और उनकी पत्नी की सालाना आमदनी उनके नए इनकम टैक्स रिटर्न 2017-18 के मुताबिक 2.84 करोड़ रुपए है।

सोनलबेन हैं 2.30 करोड़ रुपए का मालकिन

आपको बता दें कि इसमें से अमित शाह की इनकम 53.90 लाख रुपए और पत्नी सोनलबेन की इनकम 2.30 करोड़ रुपए है। सोनलबेन की संपत्ति अमित शाह के करीब 4 गुना ज्यादा है। सोनलबेन की आमदनी एक साल के अंदर दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी है।

ITR में हुआ खुलासा

2016-17 के आईटीआर के मुताबिक शाह की पत्नी की सालाना आमदनी 1.05 करोड़ रुपए थी। वहीं 2016-17 आईटीआर में अमित शाह की इनकम 43.68 लाख रुपए थी।


शाह यहां से करते हैं कमाई
चुनाव के लिए भरे एफिडेविट के मुताबिक, अमित शाह की इनकम के सोर्स मुख्य रुप से उन्हें राज्यसभा सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, प्रॉपर्टीज से आने वाला किराया और कृषि गतिविधियों से होने वाली कमाई है।

2017 में कितनी दौलत के थे मालिक

आपको बता दें कि 2017 में जब अमित शाह गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए खड़े हुए थे, उस वक्त उनके द्वारा घोषित एसेट्स की कीमत 34.31 करोड़ रुपए थी। ताजा एफिडेविट दर्शाता है कि यह संपत्ति 2017 से अब तक 4.5 करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। 2012 के एसेंबली चुनावों के दौरान शाह ने घोषित किया था कि पत्नी सोनलबेन, बेटे जय समेत उनकी कुल चल व अचल संपत्ति 11.79 करोड़ रुपए की है।

शाह के पास नहीं है कार

इस खुलासे के बीच एक चौकाने वाली बात यह है कि करोड़ों के मालिक होने के बाद भी शाह और उनकी पत्नी के पास कार नहीं है। साथ ही शाह ने यह भी घोषित किया है कि उनके खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से दो पश्चिम बंगाल और दो बिहार में दर्ज हैं। हालांकि इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है।
( इस न्यूज का कुछ भाग और आंकड़े एजेंसी से लिए गए हैं। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो