अर्थव्‍यवस्‍था

लोकसभा चुनाव में 2297 करोड़पतियों को देश की जनता ने दिया वोट, 60 के पास कोई संपत्ति नही

रविवार यानी 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का सातवां और आखिरी चरण हैं और इस आखिरी चरण में 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा
इसमें पूर्वांचल की 13 सीटें शामिल हैं
सातवें चरण में 918 उम्मीदवारों को वोट डाले जाएंगे

May 19, 2019 / 07:19 am

Shivani Sharma

लोकसभा चुनाव में 2297 करोड़पतियों को देश की जनता ने दिया वोट, 60 के पास कोई संपत्ति नही

नई दिल्ली। रविवार यानी 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का सातवां और आखिरी चरण हैं और इस आखिरी चरण में 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और इसमें पूर्वांचल की 13 सीटें शामिल हैं। सातवें चरण में 918 उम्मीदवारों को वोट डाले जाएंगे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR Report ) ने इस लोकसभा चुनाव में शामिल 8049 में से 7982 उम्मीदवारों के शापथपत्रों का विश्लेषण किया है, जिसमें से 19 फीसदी उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, 13 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर अफराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इसमें 29 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार शामिल हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि इस बार के चुनाव में आप किस तरह के उम्मीदवारों को वोट करेंगे-


जानिए सातवें चरण के उम्मीदवारों की स्थिति

अगर हम सातवें चरण के चुनाव की बात करें तो संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR ) की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में 918 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें से 909 उम्मीदवारों के हलफनामे के आधार पर विश्लेषण किया गया है। ADR के मुताबिक इस चरण में तकरीबन 278 करोड़पति कैंडिडेट मैदान में उतरे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 40 अमीर प्रत्याशियों को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सत्तारूढ़ बीजेपी है, जिसने 36 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है। हालांकि इस चरण में 715 उम्मीदवार निर्दलीय या अन्य श्रेणी के हैं। इनमें से 151 कैंडिडेट करोड़पति हैं।

 

IMAGE CREDIT: election
19 फीसदी बढ़े अपराधिक मामले

लोकसभा चुनाव 2019 में विश्लेषित किए गए 7982 उम्मीदवारों में से 1500 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 में किए गए विलेश्षण के अनुसार 8205 में से 1404 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए थे। साल 2019 में इन उम्मीदवारों की संख्या में 19 फीसदी है।
 

13 फीसदी बढ़े गंभीर अपराधिक मामले

लोकसभा चुनाव 2019 में विश्लेषित किए गए 7982 उम्मीदवारों में से 1070 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 में किए गए विलेश्षण के अनुसार 8205 में से 908 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर अपराधिक मामले घोषित किए थे। साल 2019 में इन उम्मीदवारों की संख्या में 13 फीसदी है।
election
29 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 में विश्लेषित किए गए 7982 उम्मीदवारों में से 2297 करोड़पति उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 में किए गए विलेश्षण के अनुसार 8205 में से 2217 उम्मीदवार करोड़पति थे। साल 2014 की तुलना में साल 2019 में इन उम्मीदवारों की संख्या में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। 2014 में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 27 फीसदी थी जो अब 29 फीसदी हो गई है।

शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019 में 60 उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य थी। वहीं, अगर हम औसतन संपत्ति की बात करें तो इस बार चुनाव में कुल औसतन संपत्ति 4.14 करोड़ है।

Home / Business / Economy / लोकसभा चुनाव में 2297 करोड़पतियों को देश की जनता ने दिया वोट, 60 के पास कोई संपत्ति नही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.