scriptमनमोहन सिंह ने दिया बयान, कहा नरेंद्र मोदी के राज में कुछ ऐसा रहा भारतीय अर्थव्यवस्था का हाल | Manmohan Singh said Indian economy was like this under Narendra Modi | Patrika News

मनमोहन सिंह ने दिया बयान, कहा नरेंद्र मोदी के राज में कुछ ऐसा रहा भारतीय अर्थव्यवस्था का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 18, 2019 11:28:35 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि देश में रोजगार पैदा होने के बजाय रोजगार के नुकसान वाली वृद्धि की स्थिति बन गई है।

Manmohan Singh

मनमोहन सिंह ने दिया बयान, कहा नरेंद्र मोदी के राज में कुछ ऐसा रहा भारतीय अर्थव्यवस्था का हाल

नई दिल्ली। भारत के तमाम लोगों को नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदें थी कि यदि वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत की अर्थव्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आएगा। अब उनका कार्यकाल खत्म होने में कुछ ही महीने शेष हैं। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि देश में रोजगार पैदा होने के बजाय रोजगार के नुकसान वाली वृद्धि की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि अब तक जो रोजगारविहीन वृद्धि थी (यानी रोजगार पैदा नहीं करने वाली), वह अब और बिगड़कर रोजगार को नुकसान पहुंचाने वाली वृद्धि बन गई है।


राष्ट्र के समक्ष खड़ी हो रही चुनौतियां

इतना ही नहीं, मनमोहन सिंह का मानना है कि भारत में ग्रामीण ऋणग्रस्तता और शहरी अव्यवस्था के चलते आकांक्षी युवाओं में असंतोष पैदा हो रहा है। दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित सम्मेलन के दौरान उन्होंने बताया कि, ‘कृषि क्षेत्र का बढ़ता संकट, रोजगार के कम होते अवसर, पर्यावरण में आती गिरावट और इससे भी ऊपर विभाजनकारी ताकतों के कार्यरत रहने से राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।’


नोटबंदी व जीएसटी से कम हुए रोजगार के मौके

सिंह ने नोटबंदी और जीएसटी पर भी अपनी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि लघु और असंगठित क्षेत्र को विनाशकारी नोटबंदी और जीएसटी के लापरवाही भरे तरीके से किए गए क्रियान्वयन से भारी नुकसान हुआ। औद्योगिक क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयास असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम तेजी से बदलती दुनिया में रह रहे हैं। एक तरफ हम तेजी से दुनिया की अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ रहे हैं और विश्व बाजारों में पहुंच रहे हैं और दूसरी तरफ घरेलू स्तर पर हमारे सामने व्यापक आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां खड़ी हैं।’

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो