scriptManufacturing sector picks up for 5th month, claims to improve economy | लगातार पांचवें महीने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, इकोनॉमी में सुधार का दावा | Patrika News

लगातार पांचवें महीने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, इकोनॉमी में सुधार का दावा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 04, 2021 02:48:21 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई हुई जारी, दिसंबर 2020 के लिए 56.4 पर रहा
  • आईएचएस मार्किट का दावा भारत की इकोनॉमी में लगातार हो रहा सुधार

Manufacturing sector picks up for 5th month, claims to improve economy
Manufacturing sector picks up for 5th month, claims to improve economy

नई दिल्ली। सरकार और देश की इकोनॉमी के लिए लगातार अच्छे आंकड़ें और संकेत देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में जीएसटी टैक्स के आंकड़ें आए थे जिसमें 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन देखने को मिला था। अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की पीएमआई सामने आई है। जिसमें लगातार 5वें महीने में तेजी देखने को मिली है। लगातार दूसरा महीना है कि पीएमआई 56 अंकों के उपर है। जानकारों की मानें तो देश की इकोनॉमी में सुधार के साथ विदेशी डिमांड में धीरे-धीरे ही सही तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बेहतर आंकड़े सामने देखने को मिल रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.