scriptदेश का व्यापार घाटा 144 अरब डॉलर रहा | March quarter CAD of India now at 0.2% of GDP | Patrika News

देश का व्यापार घाटा 144 अरब डॉलर रहा

Published: Jun 11, 2015 09:55:00 am

देश का भुगतान संतुलन बेहतर
हुआ है और व्यापार घाटा 2.36 फीसदी कम होकर 144.2 अरब डॉलर रह गया है

India

India

मुंबई। बीते वित्त वर्ष में देश का भुगतान संतुलन बेहतर हुआ और व्यापार घाटा 2.36 फीसदी कम होकर 144.2 अरब डॉलर रह गया है। यह वित्त वर्ष 2013-14 में 147.6 अरब डॉलर था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान चालू खाता घाटा (कैड) भी घटकर जीडीपी का 1.3 फीसदी यानी 27.5 अरब डॉलर रह गया।

2013-14 में कैड 32.4 अरब डॉलर रहा था, यह जीडीपी का 1.7 फीसदी था। इस दौरान पूंजीगत एवं वित्तीय खातों के जरिए 89.5 अरब डॉलर देश में आया।

ट्रेंडिंग वीडियो