अर्थव्‍यवस्‍था

देश का व्यापार घाटा 144 अरब डॉलर रहा

देश का भुगतान संतुलन बेहतर
हुआ है और व्यापार घाटा 2.36 फीसदी कम होकर 144.2 अरब डॉलर रह गया है

Jun 11, 2015 / 09:55 am

अमनप्रीत कौर

India

मुंबई। बीते वित्त वर्ष में देश का भुगतान संतुलन बेहतर हुआ और व्यापार घाटा 2.36 फीसदी कम होकर 144.2 अरब डॉलर रह गया है। यह वित्त वर्ष 2013-14 में 147.6 अरब डॉलर था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान चालू खाता घाटा (कैड) भी घटकर जीडीपी का 1.3 फीसदी यानी 27.5 अरब डॉलर रह गया।

2013-14 में कैड 32.4 अरब डॉलर रहा था, यह जीडीपी का 1.7 फीसदी था। इस दौरान पूंजीगत एवं वित्तीय खातों के जरिए 89.5 अरब डॉलर देश में आया।

Home / Business / Economy / देश का व्यापार घाटा 144 अरब डॉलर रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.