कारोबार

किसानों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ स्कीम, जानें इसके बारे में सबकुछ

हरियाणा में ही इस स्कीम से अब तक 12 लाख किसान जुड़ चुके हैं। मार्च के बाद इस स्कीम से करीब 6.5 लाख किसान जुड़े हैं।

नई दिल्लीApr 29, 2020 / 03:45 pm

Pragati Bajpai

Meri Fasal Mera Byora Scheme

नई दिल्ली: किसानों के लिए लॉंच की गई स्कीम मेरी फसल मेरा ब्यौरा को किसानों के बीच तेजी से पॉपुलैरिटी मिल रही है। हरियाणा में ही इस स्कीम से अब तक 12 लाख किसान जुड़ चुके हैं। मार्च के बाद इस स्कीम से करीब 6.5 लाख किसान जुड़े हैं। दरअसल, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल से जुड़ने पर किसानों को कई तरह के लाभ होते हैं । ये पोर्टल किसानों की कई समस्या कासमाधान पेश करता है फिलहाल अभी इस पोर्टल पर जुने से किसान सरसों और गेहूं की फसल (wheat crop) इसी पोर्टल के जरिए बेच पा रहा है। इस पोर्टल से जुडडे किसानों को सरकार की तरफ से मैसेज भेजकर मंडी बुलाया जा रहा है। किसानों को इस तरह बुलाने से काम भी आसानी से हो रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी फॉलो किया जा रहा है।

क्या करना होगा- इस पोर्टल पर किसान को राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले अपनी फसल संबंधी डिटेल अपलोड करनी होती है। जमीन के रिकॉर्ड के साथ एकीकृत (Integrated) किसान अपनी निजी जमीन पर बोई गई फसल का ब्यौरा देता है। जिसके आधार पर उसकी फसल उपज की खरीद तय होती है।

क्या होगा लाभ- इस योजना को 2019 में किसानों की अलग-अलग समस्याओं का हल एक जगह दिलाने के उद्देश्य से किया गया था। इस स्कीम से जुड़ने पर किसानों को खेती-किसानी की जानकारियां टाइमली मिलेंगी। जानकारी के अलावा खाद, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी और फसल तैयार होने पर कटाई और मंडी जाने तक की जानकारी सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही साथ प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाने में भी यह पोर्टल मदद करेगा।यहां तक कि पराली न जलाने वाले किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किया गया पैसा पाने के लिए भी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन डलवाना पड़ेगा।

Home / Business / किसानों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ स्कीम, जानें इसके बारे में सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.