scriptसरकारी खजाने से किसान को कितना हुआ फायदा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्नदाता को आज क्या दी सौगात ? | MODI Govt Announced installment of relief package for farmer migrants | Patrika News

सरकारी खजाने से किसान को कितना हुआ फायदा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्नदाता को आज क्या दी सौगात ?

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2020 06:00:45 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

दूसरी किस्त में सरकार ने गिनाए अपने काम
प्रवासी मजदूरों पर सरकार मेहरबान

fm press meet

fm press meet

नई दिल्ली: finance minister NIRMALA SITHARAMAN आज एक बार फिर जनता के समक्ष सरकार के राहत कामों का ब्यौरा दिया । वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस काफ्रेंस कर रही थी। जैसी कि उम्मीद थी कि आज की घोषणाओं के केंद्र में पटरी-रेहड़ी कारोबारी, छोटे किसान, प्रवासी श्रमिकों ( MIGRANT LABOUR ) से जुड़ा हुआ था ।

किसानों को मिल सकती है आर्थिक पैकेज की अगली किस्त, शाम 4 बजे वित्त मंत्री करेंगी प्रेस कांफ्रेंस

सरकार ने हर वर्ग के बारे में घोषणाएं करते हुए अपने पिछले किये कामों का ब्यौरा दिया साथ ही अब वो नया क्या करने वाली है इस बात की घोषणा की । चलिए आपको बताते हैं कि सरकारी राहत की दूसरी किस्त में किसानों को क्या मिला ।

किसानों के लिए हुई ये घोषणा-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो