scriptमोदी सरकार की उज्जवला योजना हर दिन बना रही नए रिकॉर्ड, 94 लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ | modi govt ujjawal yojana make new records everyday | Patrika News

मोदी सरकार की उज्जवला योजना हर दिन बना रही नए रिकॉर्ड, 94 लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ

Published: Oct 17, 2019 03:02:38 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

उज्ज्वला योजना से पूर्वोत्तर को मिला तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश
आईओसीएल ने 149 करोड़ रुपये की लागत से सिलेंडर में गैस भरने के छह प्लांट लगाए

ujjawala yojna

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के साथ ही पूर्वोत्तर में तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 30 अप्रैल 2017 के 48.3 लाख से बढ़कर अक्टूबर 2019 में 94 लाख के पार हो गयी।


बढ़ रही उपभोक्ताओं की संख्या

भट्टाचार्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि परिवारों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने का इस योजना का सामाजिक उद्देश्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा इस योजना ने निवेश, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण क्षेत्र की मजबूती के संदर्भों में भी असर डाला है।’’


आईओसीएल ने लगाई 149 करोड़ के संयत्र

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपारेशन ने 149 करोड़ रुपये की लागत से सिलेंडर में गैस भरने के छह संयंत्र लगाये हैं। इसके अलावा कंपनी 290 करोड़ रुपये के अधिक के निवेश से त्रिपुरा के अगरतला और मेघालय के बाड़ापानी में 2020 तक दो नये संयंत्र बना रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बढ़ी मांग की पूर्ति के लिये असम के बोंगईगांव परिशोधन संयंत्र की प्रौद्योगिकी को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से उन्नत बनाया है।


आगे करेगी 100 करोड़ का निवेश

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘इंडियन ऑयल के सिलेंडर भरने वालों संयंत्रों में प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाने के लिये आने वाले वर्षों में करीब 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। अलग शब्दों में कहें तो उज्ज्वला योजना के कारण आयी अतिरिक्त मांग की पूर्ति के लिये तीन हजार करोड़ रुपये अधिक का निवेश किया जा रहा है।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में पूर्वोत्तर में एलपीजी कारोबार में 22,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उज्ज्वला योजना शुरू से पहले ऐसे लोगों की संख्या मई, 2017 में 19,500 थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो