scriptमाॅर्गन स्टेनली के CEO को भार्इं मोदी की आर्थिक नीतियां, कहा- भारत में आैर अधिक निवेश करेंगे | Morgan Stanley CEO happy with modi economics says will invest more | Patrika News

माॅर्गन स्टेनली के CEO को भार्इं मोदी की आर्थिक नीतियां, कहा- भारत में आैर अधिक निवेश करेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 12:12:30 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

अमरीकी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी माॅर्गन स्टेनली के सीर्इआे जेम्स गाॅर्मन का कहना है कि माॅर्गन स्टेनली भारत में अपने व्यापार का विस्तार करेगी आैर पहले से अधिक राशि निवेश करेगी क्योंकि पीएम मोदी के सरकारी क्रियान्वयन आैर तकनीकी विकास से यहां इंडस्ट्री के विकास आैर मौके भरपूर मात्रा में हैं।

Modinomics

माॅर्गन स्टेनली के CEO को भार्इं मोदी की आर्थिक नीतियां, कहा- भारत में आैर अधिक निवेश करेंगे

नर्इ दिल्ली। भारत में विपक्षी दल भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े करते रहे हों लेकिन एक शख्स एेसा है जिसे पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों पर पूरा भरोसा है। अमरीकी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी माॅर्गन स्टेनली के सीर्इआे जेम्स गाॅर्मन का कहना है कि माॅर्गन स्टेनली भारत में अपने व्यापार का विस्तार करेगी आैर पहले से अधिक राशि निवेश करेगी क्योंकि पीएम मोदी के सरकारी क्रियान्वयन आैर तकनीकी विकास से यहां इंडस्ट्री के विकास आैर मौके भरपूर मात्रा में हैं। एक बिजनेस अखबार को दिए इंटरव्यू में गाॅर्मन ने कहा, “हमें पूरी तरह से पता है कि हम क्या कर रहे हैं आैर हमने अपना फैसला ले लिया है। आप तकनीक की मदद से ही लंबी छलांग लगा सकते हैं। कर्इ इंडस्ट्रीज में परिवारवाद नहीं है, ये अपने आप में एक साकारात्मक बात है। “


रुपए की कमजोरी बाहरी फैक्टर्स का दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम
डाॅलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी को लेकर माॅर्गन का मानना है कि ये कर्इ बाहरी फैक्टर्स का दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम है। रुपया इस बात पर निर्भर है कि डाॅलर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या प्रदर्शन कर रहा है, इस बात पर नहीं कि रुपए का बाजार में क्या प्रदर्शन रहा है। मौजूदा समय में अमरीकी का बाजार पर खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। सभी संभावित टैरिफ वाॅर से दुनियाभर के बाजार में उथलपुथल है। ये सबसे पहले दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला से शुरू हुआ था आैर तुर्की के रास्ते अब दुनियाभर क बाजारों पर हावी हो रहा है। व्यापार को लेकर मोदी की नीतियों से हम सबका भारत में निवेश को लेकर भरोसा बढ़ा है। ये अमरीकी उधारकर्ता वर्तमान में विलय आैर अधिग्रहण, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, ब्रोकरेज अौर प्राइवेट इक्विटी जैसे इंस्टीट्यूशन बिजनेस में पर ध्यान दे रही है।


भविष्य में बड़े निवेश की कर सकते हैं घोषणाएं
जेम्स ने आगे कहा कि हमारे पास वैश्विक निवेश के लिए एक इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड है। इसमें पहले फंड के तहत 4 अरब डाॅलर इकट्ठा हो चुका है आैर संभवतः दूसरे चरण में 4.5 अरब डाॅलर हो इकट्ठा किया जाएगा। इसे ही वैश्विक स्तर पर निवेश किया जाएगा। भारत के लिए मैं यही कह सकता हूं कि यहां की आबादी आैर अर्थव्यवस्था को देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां बहुत अधिक संभावनाएं है। आने वाले समय हो सकता है हम भारत में निवेश को लेकर आैर घोषणाएं करें।

ट्रेंडिंग वीडियो