scriptसितम्बर के पहले हफ्ते में आएगा 200 रु का नया नोट, जानें क्या है इसकी खासियत | New Rs 200 Note to be launched in the first week of Septemeber | Patrika News

सितम्बर के पहले हफ्ते में आएगा 200 रु का नया नोट, जानें क्या है इसकी खासियत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 23, 2017 11:29:00 am

Submitted by:

manish ranjan

200 रूपए का नया नोट सितम्बर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता हैं। आरबीआई नए नोटों को बैंको और एटीएम के जरिए देश भर में उपलब्ध कराऐगा।

RS 200 Note

नई दिल्ली। अब आपको हाथ में बहुत जल्द ही 200 रूपए के नोट देखने को मिलेंगे। आरबीआई 200 रूपए के नए नोट लाने वाली हैं। 200 रूपए का नया नोट सितम्बर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता हैं। आरबीआई नए नोटों को बैंको और एटीएम के जरिए देश भर में उपलब्ध कराऐगा। आपको बता दें कि भारत में पहली बार 200 रूपए को नोट मार्केट में उपलब्ध होगा। फिलहाल 100 रूपए और 500 रूपए के बीच कोई नोट नहीं हैं। उम्मीद हैं कि आने वाले 200 रूपए के इस नए नोट का ज्यादा प्रयोग हो सकता हैं।

 

कुछ खबरों के मुताबिक, 200 रूपए के नए नोट की ब्लैक मार्केटिंग से बचने के लिए आरबीआई ने पहले से ही कदम उठा लिए हैं। आरबीई इस बात की आशंका जता रही है कि नए नोट को लोगा हाथों हाथ ले लेंगे और जमाखोरी कर सकते हैं। इसी चुनौती से बचने के लिए 50 करोड़ नोट छापे जाएंगे जिससे पूरे देश में नोटों की कमी न हो सके। आरबीआई के तरफ से 200 रूपए के इस नए नोट

 

पिछले साल नोटबंदी के दौरान जब आरबीआई द्वारा 2000 रूपए के नोट जारी हुए थे, तब लोगों ने इसकी जमाखोरी किया था। इसी से सबक लेते हुए आरबीआई इस बार पूरी तैयारी के साथ 200 रूपए के नए नोट बाजार में उतारने जा रहा हैं। एसबीआई के एक आर्थिक रिसर्च के अनुसार, नोटबंदी के बाद से बाजार में बड़े नोटो की संख्या 86 फीसदी से घटकर अब 70 फीसदी रह गया हैं।

 

200 रूपए के नए नोट आने से होंगे ये दो फायदे

200 रूपए के नए नोट से बाजार में छोटे नोटो के अनुपात में बढ़ोतरी होगा और लेनदेन के दृष्टिकोण से कैश का प्रयोग ज्यादा होगा। इस दो सौ रूपए के नए नोट मे भी नोटबंदी के बाद के 500 और 2000 रूपए के नए नोटों कि तरह ही एडवांस सेक्योरिटी फीचर्स होंगे। नोटबंदी से पहले बाजार में 500 रूपए के 1,717 करोड़ नोट था तो वहीं 1000 रूपए के 686 करोड़ नोट था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो