scriptजियो मे काम करने का मौका, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं आवेदन | Opportunity to work with Jio, freshers may also apply | Patrika News

जियो मे काम करने का मौका, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं आवेदन

Published: Jul 29, 2017 04:42:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

सस्ते फोन  के बाद रिलायंस जियो ने लोगों को कमाई का मौका दिया है। अगर आप किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट है आप रिलायंस जियों के साथ जुडक़र लाखों कमाई कर सकते है।

Job opportunity with Jio

Job opportunity with Jio

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने सबसे सस्ते स्मॉर्टफोन की घोषणा के बाद से लगतार सुर्खियों में है। इस घोषणा के बाद टेलीकॉम कंपनियों में हलचल मच गई है। हर कंपनी नया प्लान ऑफर कर रही है। सस्ते फोन के बाद रिलायंस जियो ने लोगों को कमाई का मौका दिया है। अगर आप किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट है आप रिलायंस जियों के साथ जुडक़र लाखों कमाई कर सकते है। रिलायंस जिओ ने कंपनी के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन मंगा रही है। खास बात ये है कि कंपनी ने बिना अनुभव वाले फ्रेशर उम्मीदवारों से भी आवेदन मांगे हैं, जिससे इस साल पास हुए उम्मीदवारों को नौकरी मिलने में आसानी रहेगी। कंपनी ने बिना अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए चार भर्तियां निकाली है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर नौकरी हासिल कर सकते हैं।



फ्रेशर्स भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आप फ्रेशर्स हैं तो एग्जीक्यूटीव प्रिमियम रिलेशनशिप मैनेजर, डिजिटल रिपेयर स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन कर सकतें हैं। अनुभवी उम्मीदवारों को भी कई पदों पर अप्लाई करने का मौका हैं। 


किन पदों के लिए है वैंकेसी :-

सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन (1939), कस्टमर सर्विस (127), इंजीनियरिंग एंड टेक्रालॉजी (70), इंफ्र ास्ट्रक्चर (29), आपरेशंस (22), सप्लाई चेन (14), एलायंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट (13), कॉरपोरेट अफेयर्स (4), फइनेंस कम्पलायंस एंड एकाउंटिंग (4), मार्के टिंग (4), कॉरपोरेट सर्विस (3), ह्यूमन रिर्सोस एंड ट्रेनिंग (3)


क्या हो योग्यता 

इस नौकरी के लिए आपका कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। कंपनी फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनो तरह के लोगों से आवेदन मंगा रही है। वहीं अगर आप ग्रेजुएट या एमबीए है तो आपको ज्यादा अच्छी सैलरी मिल सकती है। 


कब तक कर सकते हैं आवेदन

रिलायंस जियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी पा सकते हैं। 


कितना मिलेगा पैसा

कंपनी ने इन पदों के लिए अनुभव के आधार पर सैलरी रखी है। आपको जितना ज्यादा अनुभव होगा उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो