scriptस्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी बढ़कर हुआ 7000 करोड़ रुपए | over 50 percent rise indians money in swiss banks | Patrika News

स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी बढ़कर हुआ 7000 करोड़ रुपए

Published: Jun 29, 2018 10:27:50 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी बढ़कर लगभग 7000 करोड़ रुपए हो गया है।

Swiss bank

काले धन को लेकर स्विस बैंक की रिपोर्ट बन सकती है सरकार के लिए मुसिबत

नर्इ दिल्ली। 2014 के लोकसभा चुनावों में तत्कालिक पीएम दावेदार नरेंद्र मोदी के भाषणों में काले धन को लेकर काफी वादे किए गए थे। उनकी हर रैली में काला धन मुख्य बिंदु हुआ करता था। इस बात को चार साल बीत चुके हैं। काला धन नाम की चिड़िया सिर्फ जुबानों आैर फाइलों में ही दबकर रह गर्इ है। इस पर अभी तक कोर्इ ठोस काम नहीं हुआ है। अब स्विस बैंक की आेर से एेसी रिपोर्ट आर्इ है जो मौजूदा केंद्र सरकार के लिए मुसिबत खड़ी कर सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस रिपोर्ट में एेसा क्या है?

स्विस बैंकों में जमा हुआ भारतीयों का 7000 करोड़ रुपए
कालेधन में कमी का दावा करने वाली मोदी सरकार के लिए स्विस नैशनल बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट कढ़वी सच्चार्इ सामने लेकर आर्इ है। स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी बढ़कर लगभग 7000 करोड़ रुपए हो गया है। भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में सीधे तौर पर रखा गया धन बढ़कर 99.9 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 6,900 करोड़ रुपए) और दूसरों के माध्यम से जमा कराया गया धन भी बढ़ कर 1.6 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 110 करोड़ रुपए) हो गया है। आंकड़ों के अनुसार स्विट्जरलैंड के बैंक खातों में विदेशी ग्राहकों का कुल धन 1460 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) से अधिक है।

2016 में आर्इ थी 45 फीसदी तक की कमी
काले धन के खिलाफ अभियान के बावजूद स्विस बैंकों में भारतीयों के धन में हुई वृद्धि हैरान करने वाली है। स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय अपना काला धन रखते रहे हैं, क्योंकि इन बैंकों में ग्राहकों की सूचनाओं को बेहद गोपनीय रखा जाता है। 2016 में स्विस बैंकों में भारतीयों के धन में 45 फीसदी की कमी आई थी। सर्वाधिक सालाना गिरावट के बाद यह 676 मिलियन स्विस फ्रैंक (4,500 करोड़ रुपए) रह गया था। 1987 में यूरोपियन बैंक द्वारा डेटा सार्वजनिक किए जाने की शुरुआत के बाद से यह सबसे निचला स्तर था।

इस तरह से जमा हुए फंड
स्विस नेशनल बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में प्रत्यक्ष रूप से रखे जाने वाला धन 2017 में बढ़कर 6,891 करोड़ रुपए हो गया, जबकि फंड मैनेजर्स के माध्यम से रखे जाना वाला धन 112 करोड़ रुपए रहा। ताजा आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के धन में 3,200 करोड़ रुपए का कस्टमर डिपॉजिट, 1,050 करोड़ रुपए दूसरे बैंकों के जरिए और 2,640 करोड़ रुपये अन्य लायबिलिटीज के रूप में शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो