scriptपाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अमरीका ने रोकी 30 करोड़ डॉलर की मदद | Pakistan's increased difficulties, US stop 300 million dollar aid | Patrika News
कारोबार

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अमरीका ने रोकी 30 करोड़ डॉलर की मदद

अमरीकी सेना ने ऐलान किया कि वह पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद रद्द कर रहे हैं।

Sep 02, 2018 / 02:27 pm

Saurabh Sharma

Imran khan

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अमरीका ने रोकी 30 करोड़ डॉलर की मदद

नर्इ दिल्ली। अमरीकी सेना ने ऐलान किया कि वह पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद रद्द कर रहे हैं। अमरीका का कहना है कि पाकिस्तान देश में चरमपंथी गुटों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहा है इसलिए यह आर्थिक मदद रोकी जा रही है। अमरीका के इस फैसले से दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों को एक और झटका पहुंचा है।

नहीं मिलेगी 30 करोड़ की मदद
पेंटागन प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोनी फॉकनर ने शनिवार को जारी बयान में कहा, “दक्षिण एशिया रणनीति के समर्थन में पाकिस्तान की गतिविधयों में कमी की वजह से हम बाकी बची 30 करोड़ डॉलर की धनराशि भी रोक रहे हैं।” फॉकनर ने कहा, “हम लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाते रहे कि वह अपने यहां सभी आतंकवादी गुटों के खिलाफ कोई त्वरित कार्रवाई करे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हम अब 30 करोड़ डॉलर की धनराशि का इस्तेमाल अपनी आवश्यक प्राथमिकताओं के लिए करेंगे।” हालांकि, अभी अमरीकी रक्षा मंत्रालय के इस फैसले को कांग्रेस की मंजूरी मिलना बाकी है। अमरीका का यह फैसला जनवरी में उसके फैसला का ही हिस्सा है, तब भी अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी थी।

पाक कर रहा है मदद का गलत इस्तेमाल
अमरीका का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इस सप्ताह पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं। अमरीकी विदेश विभाग ने पाकिस्तानी धरती पर संचालित आतंकवादी नेटवर्को से निपटने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान की आलोचना की है। इन गुटों में हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान शामिल हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह अमरीका से मदद के नाम पर अरबों डॉलर लेकर उसे धोखा दे रहा है।

लंबे समय से मिलती आ रही है मदद
अमरीका की लंबे समय से शिकायत रही है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अल कायदा जैसे आतंकवादी गुटों का गढ़ बना हुआ है। गौरतलब है कि साल 2002 से पाकिस्तान को अमेरिका से आर्थिक मदद के तौर पर 33 अरब डॉलर से अधिक की धनराशि मिलती रही है। इसमें 14 अरब डॉलर की गठबंधन सहयोग धनराशि भी हैं।

Home / Business / पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अमरीका ने रोकी 30 करोड़ डॉलर की मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो