scriptपाकिस्तानी PM इमरान खान की नई चाल, महंगाई छिपाने के लिए ऐसे कर रहे हैं दुनिया को गुमराह | Pakistani PM Imran Khan's new trick to misleading the inflation | Patrika News

पाकिस्तानी PM इमरान खान की नई चाल, महंगाई छिपाने के लिए ऐसे कर रहे हैं दुनिया को गुमराह

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2019 12:10:38 pm

Submitted by:

manish ranjan

इमरान खान का नया पैंतरा
महंगाई छिपाने का बना रहे हथकंडा
चरम पर है पाकिस्तान में महंगाई

imran_1.jpg
नई दिल्ली। बदहाली की मार झेल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत समेत पूरी दुनिया को धोखा देने के लिए नया प्लान बना लिया है। दरअसल पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है यह बात जगजाहिर हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तानी PM इसे छुपाने के लिए नये हथकंडे अपना रहे हैं। आइए जानते है क्या है महंगाई छिपाने का यह नया प्लान
महंगाई से बुरा हाल

पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई पिछले साल की तुलना में 0.77 फीसदी बढी है। वही साल दर साल के मुकाबले महंगाई दर बढ़कर 11.4 फीसदी हो चुकी है।
ऐसे तय होता है महंगाई

दरअसल महंगाई दर महंगाई कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर निकाला जाता है। जिसके मुताबिक पाकिस्तान में बेस ईयर के आधार पर सितंबर महीने की महंगाई 11.37 फीसदी रही है। लेकिन पाकिस्तान के सांख्यिकी विभाग ने 2008 के बदले बेस ईयर को बढ़ाकर 2016 कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई दर बेस ईयर 2008 के आधार पर ही निकाला जाता है। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इसे 2016 करके दुनिया की आंखों में धूल झौंकने का काम किया है। एक पाकिस्तान अखबार के मुताबिक पुराने बेस ईयर के आधार पर देखा जाए तो महंगाई दर 12.55 फीसदी होनी चाहिए जो केवल 11.37 फीसदी ही दिखाई जा रही है। एक तरफ पाकिस्तान की जनता लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। लेकिन पाकिस्तान की सरकार अभी भी अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने का कोई भी प्रयास नहीं कर रही है। उल्टा इसे घटाकर दिखाने के नये-नये तरीके निकाल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो