scriptसंकट में पाक इकोनॉमी: 78 फीसदी प्याज और 46 फीसदी महंगा टमाटर खाएगी पाकिस्तानी आवाम | Pakistans people will eat 78 pc onion, 46 pc expensive tomatoes | Patrika News

संकट में पाक इकोनॉमी: 78 फीसदी प्याज और 46 फीसदी महंगा टमाटर खाएगी पाकिस्तानी आवाम

Published: Jun 04, 2019 05:16:51 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

पाकिस्तान में महंगाई के दर आंकड़ों से जनता परेशान
वार्षिक उपभोक्ता मुद्रास्फीति 9.11 फीसदी पर पहुंची
लहसुन 49.99, मूंग 33.65, आमके 28. 99 फीसदी बढ़े दाम

pakistan economy

संकट में पाक इकोनॉमी: 78 फीसदी प्याज और 46 फीसदी महंगा टमाटर खाएगी पाकिस्तानी आवाम

नई दिल्ली। पाकिस्तान और पाकिस्तान की आवाम दोनों आर्थिक संकट से जूझ रही है। देश में महंगाई दर इतनी बढ़ गई है कि पूरे देश में हहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के ताजा आंकड़ों पर यकीन करें तो वहां की आवाम को 78 फीसदी प्याज और 46 फीसदी महंगा टमाटर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ब्यूरों ने मई में बड़ी महंगाई के ताजा आंकड़े पेश किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि पाकिस्तान की इकोनॉमी और महंगाई किस दिशा की ओ बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः- भारत में लड़ा गया दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को भी पछाड़ा

पाकिस्तान में बढ़ी महंगाई
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता को महंगाई ने बेहाल कर रखा है। मई माह में खाद्य पदार्थों और ईंधन के दामों में जोरदार बढ़ोतरी से मई में महंगाई की वार्षिक उपभोक्ता मुद्रास्फीति एक माह पहले की 8.82 फीसदी की तुलना में बढ़कर 9.11 फीसदी पर पहुंच गई। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मई में मुद्रास्फीति की औसत दर 7.19 फीसदी रही। मई-19 में थोक मूल्य सूचकांक की महंगाई 1.43 फीसदी और संवेदनशील मूल्य सूचकांक 0.78 फीसदी उछल गया। ब्यूरो के अनुसार मुद्रास्फीति को बढ़ाने में मुख्य रूप से ईंधन और खाद्य पदार्थों का योगदान रहा।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में बैंकों के साथ 71,542 करोड़ रुपए का फ्राॅड, आरटीआई में हुआ खुलासा

प्याज और टमाटर के दाम आसमान पर
अगर बात खाने पीने के सामानों पर महंगाई के असर को देखें को काफी बढ़ गई है। आलोच्य अवधि में खाद्य पदार्थों में प्याज के दाम 77.52 फीसदी, तरबूज 55.73, टमाटर 46.11, नींबू 43.46 और चीनी 26.53 फीसदी मंहगी हो गई। लहसुन 49.99, मूंग 33.65, आम28. 99 और मटन के दाम 12.04 फीसदी बढ गए। अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई। ऐसे में आम लोगों के हाथों से प्याज और टमाटर जैसे खाने की चीजें भी दूर हो रही है।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 80 अंक नीचे, निफ्टी में 32 अंक फिसला

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल
अगर बात ईंधन की करें तो गैस के दाम में 85.31 फीसदी, पेट्रोल 23.63 फीसदी, हाई स्पीड डीजल की कीमत में 23.86 फीसदी की वृद्धि हुई। देश में महंगाई बढऩे की सबसे बड़ी वजह ईंधन की कीमतों में तेजी भी है। वहीं बात सार्वजनिक यातायात के किराए की करें तो उसमें इजाफा दिखाई दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार बस का किराया 51.16, बिजली 8.48 और मकान किराए में 6.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार से लेकर देश की इकोनाॅमी ग्रोथ तक जानिए एक क्लिक में…

लगातार डूब रहा पाकिस्तानी रुपया
पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक बीते एक साल में पांच बार करंसी को डिवैल्यू कर चुका है। गत बुधवार को कारोबार के बाद पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 149.64 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह ही यह 152.525 के स्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी रुपया दो देश जाम्बिया और हैती के साथ दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन वाली करंसी बन गया है। जानकारों का मानना है कि यदि पाकिस्तानी रुपये का प्रदर्शन ऐसे ही खराब रहा तो बहुत जल्द यह दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला करंसी बन जाएगा। बीते 1 साल में कुल मूल्य में एक तिहाई की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Today Petrol-Diesel Price: लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम में 7 और डीजल की कीमत में 20 पैसे की गिरावट

200 के पार जा सकता है पाकिस्तानी रुपया
हाल ही में ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अर्थशास्त्री केसर बंगाली के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तानी रुपए का संभलना बेहद मुश्किल नजऱ आ रहा है, क्योंकि कर्ज बहुत ज्यादा है। वहीं, सरकार की आमदनी घट रही है। वहीं, महंगाई आसमान छू रही हैं। ऐसे में पाकिस्तानी रुपया साल के अंत तक 200 प्रति डॉलर तक जा सकता है।पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बूम एंड बस्ट सायकल से गुजर रही हैं। पिछले एक साल के दौरान रुपया 20 फीसदी कमजोर हो चुका है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो