Petrol-Diesel Price Hike: भारत में अब पेट्रोल-डीजल श्रीलंका से भी महंगा, आज फिर पेट्रोल पर 88 पैसे और डीजल पर 82 पैसे बढ़ोतरी
जयपुरPublished: Apr 05, 2022 07:19:27 am
Petrol-Diesel Price Hike: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम अब पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। पिछले दो सप्ताह की तरह 5 अप्रेल को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढोतरी के बाद अब राजस्थान में डीजल के दाम भी 100 रुपए लीटर के पार हो गए हैं। हकीकत ये है कि तुलनात्मक रूप से देखें तो भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम अब श्रीलंका से भी अधिक हो गए हैं। गनीमत ये है कि भारत के पास विदेशी मुद्रा का कोई संकट नहीं है और भारत में महंगा ही सही लेकिन पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।


Petrol-Diesel Price Hike: आज 5 अप्रेल को भी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी कर दी है। ये बढोतरी 5 अप्रेल को 6 बजे से लागू होगी। पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब भारत में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 9 रुपए महंगा हो चुका है। पेट्रोल और डीजल में ऐसी बेतहाशा बढ़ोतरी भारत ने पहले कभी नहीं देखी है। मंगलवार 5 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों (Fuel Price) में एक बार फिर जयुपर में 80-80 पैसे प्रति लीटर से अधिक का इजाफा किया गया है। इस इजाफे के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 5 अप्रेल को 117 रुपए 15 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं डीजल का दाम (Diesel Price) 100.10 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। पेट्रोल और डीजल के ये दाम हकीकत में श्रीलंका से अधिक हैं।