scriptरविवार को फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, इतने रुपए में मिल रहा है 1 लीटर पेट्रोल | Petrol Price Increase on Sunday know the rates of your cities | Patrika News

रविवार को फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, इतने रुपए में मिल रहा है 1 लीटर पेट्रोल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2019 03:25:36 pm

Submitted by:

manish ranjan

ब्रेंट क्रूड मे तेजी का असर
बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा

petrol.jpeg

petrol diesel price today

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से देश में पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है, हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन रविवार को पेट्रोल के दाम में 11 से 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, लेकिन डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं किया। कच्चे तेल के दाम में बीते सत्र में करीब दो फीसदी की तेजी आई, जबकि इस महीने नवंबर में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की गुंजाइश कम दिख रही है।
दिल्ली में 12 पैसे की हुई बढ़ोत्तरी

पेट्रोल रविवार को फिर दिल्ली में 12 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इन चार दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 59 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर क्रमश: 73.89 रुपये, 76.58 रुपये, 79.55 रुपये और 76.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
ब्रेंट क्रूड मे तेजी का असर

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को 1.06 डॉलर यानी 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 63.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट का भाव 63.34 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। पिछले महीने 31 अक्टूबर को बेंट का भाव 60.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर अनुबंध बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में 1.11 डॉलर यानी 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 57.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो