script

Free Silai Machine Yojana: फ्री में सिलाई मशीन दे रही मोदी सरकार, ऐसे आवेदन कर आप भी उठाये योजना का लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2020 02:57:33 pm

-PM Silai Machine Yojana 2020: महिलाओं को आत्मनिर्भर ( Aatmnirbhar ) बनाने के लिए मोदी सरकार ( PM Modi ) द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। -प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना ( Free Silai Machine Yojana 2020 Details ) भी महिलाओं को खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू करने के लिए प्रेरित करती है। -इस योजना के तहत गरीब ( Schemes for Poor ) और श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दे उपलब्ध कराई जाती है।

pm modi scheme Silai Machine Yojana for women know how to apply

Silai Machine Yojana: फ्री में सिलाई मशीन दे रही मोदी सरकार, ऐसे आवेदन कर आप भी उठाये योजना का लाभ

नई दिल्ली।
PM Silai Machine Yojana 2020: महिलाओं को आत्मनिर्भर ( Aatmnirbhar ) बनाने के लिए मोदी सरकार ( PM Modi ) द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना ( Free Silai Machine Yojana 2020 Details ) भी महिलाओं को खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू करने के लिए प्रेरित करती है। इस योजना के तहत गरीब ( Schemes for Poor ) और श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दे उपलब्ध कराई जाती है। आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। महिलाएं फ्री सिलाई मशीन ( Free Silai Machine to Women ) को प्राप्त कर घर बैठे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती है, जिससे वह अच्छी आमदनी अर्जित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

Post Office दे रहा बिजनेस करने का मौका, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई

योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को मिलता है। इस योजना के अंतर्गत हर राज्य में 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दी जाएगी। निशुल्क सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें रोजगार के प्रति प्रेरित करना है। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में भी सुधार होगा।

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए 20 से 40 वर्ष की महिला आवेदन कर सकती है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए महिला के पति की वार्षिक आय 12000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं ही इस योजना के लिए पात्र होंगी। देश की विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।

हर महीने 100 रुपये आएगा बिजली का बिल, सरकार की इस योजना का आप भी उठाएं लाभ

कैसे करें आवेदन ( Apply For Free Silai Machine Yojana 2020 )
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाना होगा। यहां एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे स्थानीय संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र होना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो