scriptअपनी पत्नी और बच्चे से ज्यादा गरीब हैं बीजेपी में शामिल होने वाले नारायण राणे | Rajya Sabha Member Narayan Rane Property, Assets And Income | Patrika News

अपनी पत्नी और बच्चे से ज्यादा गरीब हैं बीजेपी में शामिल होने वाले नारायण राणे

Published: Aug 30, 2019 03:18:34 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

अपनी पत्नी से करीब तीन गुना कम संपत्ति है नारायण राणे के पास
बच्चे के पास है करीब 23 करोड़ रुपए की संपत्ति, खुद के पास है 16 करोड़ की दौलत

narayan_rane.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम, कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में रहे नारायण राणे एक सितंबर को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस छोडऩे के बाद बीजेपी के समर्थन से वो राज्यसभा सांसद भी चुने गए थे। उसके बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी भी बनाई थी, जो एनडीए का हिस्सा है। अब वो खुद बीजेपी में शमिल होंगे। नारायण राणे के बारे में जब जानकारी हासिल की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। नारायण राणे अपनी पत्नी के मुकाबले तीन गुना ज्यादा गरीब हैं। वहीं अपने बेटे के मुकाबले भी नारायण राणे के पास संंपत्ति है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नारायण राने के पास कितनी दौलत है।

यह भी पढ़ेंः- पाकिस्तान का साथ देना चीन को पड़ेगा भारी, भारत खोलने जा रहा है बड़ा मोर्चा

परिवार के पास है 88 करोड़ रुपए की दौलत
पहले बात नारायण राणे के पारिवार की दौलत की बात करें तो उनके पास 87,77,84,105 रुपए की दौलत है। चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट से इस दौैलत की जानकारी हासिल हुई है। एफिडेविट के अनुसार यह दौलत तीन हिस्सों में बंटी हुई है। जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा पत्नी का है। उसके बाद उनके बेटे जो डिपेंडेंट की श्रेणी हैं उनका हिस्सा है। सबसे कम नारायण राणे के पास है। आंकड़ों की मानें तो नारायण राने अपनी पत्नी के मुकाबले 3 गुना ज्यादा गरीब हैं। वहीं बेटे के पास भी करीब 6 करोड़ रुपए ज्यादा संपत्ति है।

यह भी पढ़ेंः- मंदी से निपटने के लिए वित्त मंत्री का ‘मंत्र’, अपने जेब में रखे पैसे को खर्च करें

नारायण राने की संपत्ति
– नारायण राणे के पास कुल चल संपत्ति 9,68,92,918 रुपए की है।
– एफिडेविट के अनुसार उनके पास 44,430 रुपए कैश था।
– उनके पास कुल 12 बैंक अकांट्स हैं।
– उन्होंने दो कंपनियों में इंवेस्टमेंट भी किया हुआ है।
– 39,87,222 रुपए का पीपीएफ भी किया हुआ है।
– उनके पास दो गाडिय़ां हैं। एक इनोवा जिसकी कीमत 18.64 लाख रुपए और मर्सिडीज बेंच जिसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपए है।
– उन्होंने 1200.50 ग्राम गोल्ड भी है, जिसकी कीमत 34,22,626 रुपए है।
– उन्होंने 8 कंपनियों के शेयर भी खरीदे हुए हैं।
– नारायण राणे के पास 6,32,73,782 रुपए की अचल संपत्ति है।
– जिनमें से करोड़ों रुपयों की एग्रीकल्चर लैंड है।
– वहीं उनके पास करीब 90 लाख रुपए का कमान भी है।

यह भी पढ़ेंः- टंकी फुल कराने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानिए क्या है आज पेट्रोल-डीजल का भाव

तीन गुना ज्यादा अमीर हैं पत्नी
– नारायण राणे की पत्नी का नाम नीलम एन राने है।
– जिनके नाम पर कुल संपत्ति 48,87,15,948 रुपए है।
– उनके पास 22 बैंक अकाउंट्स हैं। जिनमें करोड़ों रुपए हैं।
– करीब 28 कंपनियों के बांड और डिपेंचर्स में उन्होंने इनवेस्ट किया हुआ है।
– उन्होंने करीब 29 लाख रुपए की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है।
– डनके पास एक 19 लाख रुपए की स्कोडा है।
– 53,93,807 रुपए की गोल्ड, 5,06,892 रुपए की चांदी और 14,05,100 लाख रुपए के डायमेंड्स के जेवर हैं।
– उन्होंने करीब 7 कंपनियों में हिस्सेदारी भी ली हुई है।
– पत्नी नीलम के पास करोड़ों रुपयों की 8 एग्रीकल्चर लैंड और 6 नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी हैं।
– करोड़ों रुपए के 6 कमर्शियल कांप्लेक्स भी नीलम के नाम ही हैं।
– करोंड़ों रुपयों के 4 फ्लैट्स भी नीलम राने के नाम पर हैं।

यह भी पढ़ेंः- बाजार में धड़ल्ले से बढ़ रहा 500 रुपये का नोट, पिछले एक साल में 121 फीसदी हुआ इजाफा

डिपेंडेंट के पास भी है करीब 23 करोड़ रुपए की संपत्ति
– एफिडेविट के अनुसार कुल संपत्ति का तीसरा हिस्सा डिपेंडेंट पास है।
– डिपेंडेंट के पास के पास कुल संपत्ति 22,89,01,457 रुपए है।
– डिपेंडेंट के पास 7 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें लाखों रुपए हैं।
– वीडियोकॉन समेत चार कंपनियों में निवेश किया हुआ है।
– 3 लाख रुपए से ज्यादा की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी ली हुई है।
– एक करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज और एक और गाड़ी भी है।
– 1,11,35,094 रुपए का गोल्ड, 6,75,856 रुपए की चांदी और 5,35,34,056 रुपए के हीरे भी हैं।
– लाखों रुपयों की एक एग्रीकल्चर और दो नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी मौजूद है।
– डिपेंडेंट चार मकानों का मालिक भी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो