अर्थव्‍यवस्‍था

दस के सिक्कों पर आरबीआई की सफाई, कहा- सभी 14 डिजाइन वैध

6 Photos
Published: January 18, 2018 12:41:50 pm
1/6

दस रुपये के सिक्कों को लेकर भारतीय बाजारों में कई तरह की अफवाहें फैलती रहती हैं।

2/6

अफवाहों के चलते की लोग इन 10 के कुछ डिजाइनों के सिक्कों को लेने से बचते नजर आते हैं। लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा है कि इन सिक्कों के सभी 14 डिज़ाइन वैध हैं।

3/6

रिजर्व बैंक ने व्यापारियों के खिलाफ सिक्का लेने से मना करने की शिकायत के बाद बुधवार को यह साफ किया।

4/6

आरबीआई ने कहा कि सरकारी टकसाल में ढाले हुए सिक्को को ही जारी करता है।इन सिक्कों के डिज़ाइन से आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने की कोशिश की जाती है और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है।

5/6

रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेनदेन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के के निर्देश दिए हैं।

6/6

आरबीआई ने इससे पहले नवंबर महीने में भी इस मामले में सफाई दी थी कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से मना न करें। फिलहाल अब कोई इस सिक्कों के लेनदेन से मना करे तो उन्हें इस निर्देश के बारे में बताया जा सकता है या उसकी शिकायत की जा सकती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.