scriptरुपया 30 महीने के निचले स्तर पर | Re at 30 months lowest | Patrika News

रुपया 30 महीने के निचले स्तर पर

Published: Feb 22, 2016 11:52:00 pm

वैश्विक मुद्रा बाजारों में रुपए ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 68.89 का रिकार्ड निचला स्तर छू लिया था

Rupee

Rupee

मुंबई। देश की मुद्रा रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 30 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 68.60-61 पर बंद हुआ। इससे पहले इस स्तर पर रुपया अगस्त 2013 में देखा गया था। पिछले कारोबारी गुरुवार को सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबे 68.47 पर बंद हुआ था। देश का मुद्रा विनिमय बाजार शुक्रवार को बंद था।

वैश्विक मुद्रा बाजारों में रुपए ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 68.89 का रिकार्ड निचला स्तर छू लिया था। बाद में हालांकि यह 68.72 पर बंद हुआ था। कोटक सिक्युरिटीज के करेंसी डेरिवेटिव्स खंड के सहायक उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी ने आईएएनएस से कहा, रुपए ने हाजिर बाजार में 30 महीने के निचले स्तर 68.72 को छू लिया, जो 68.85 के रिकार्ड निचले स्तर से अधिक दूर नहीं है। यह हालांकि 68.60 पर बंद हुआ।

बनर्जी ने कहा कि संभव है भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रुपए को और गिरने से बचा लिया हो। रुपए में गिरावट इस बात का परिचायक है कि विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर और बांड बाजार में भारी बिकवाली की है। शेयर बाजारों के आंकड़े के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 656.93 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो