scriptखुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी पर पहुंची, प्याज की कीमतों में 54 फीसदी का उछाल | Retail food inflation rose by 4 percent | Patrika News

खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी पर पहुंची, प्याज की कीमतों में 54 फीसदी का उछाल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 08:36:04 am

Submitted by:

manish ranjan

खुदरा महंगाई दर बढ़ी
प्याज के कारण हुई जोरदार तेजी

onion.jpg

Onion Price increasing continuously

नई दिल्ली। प्याज की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के चलते सिंतबर में खुदरा महंगाई दर में 3.99 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में खुदरा महंगाई दर 3.21 फीसदी थी। यह अक्तूबर 2018 के बाद की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। सितंबर माह में खाद्य महंगाई दर 5.11 फीसदी रही, जोकि अगस्त में 2.99 फीसदी थी।
प्याज बनी महंगाई का कारण

आकंड़ों की बात करें तो केवल सितंबर माह में प्याज की कीमतों में अकेले 54 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सब्जियों में सबसे ज्यादा प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। बारिश और बाढ़ के चलते देश के कई राज्यों में प्याज 60 से 80 रुपये प्रति किलो पर बिका था। जिस कारण खुदरा महंगाई दर में इतनी तेजी देखने को मिली है। वही थोक महंगाई दर की बात करें तो थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में 0.33 फीसदी पर आ गई है। यह जून 2016 के सबसे निचले स्तर पर है। अगस्त में यह 1.08 फीसदी थी। वहीं पिछले साल सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.22 फीसदी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1183719658953658368?ref_src=twsrc%5Etfw
फूड इंडेक्स भी बढ़ा

सितंबर के दौरान डब्ल्यूपीआई फूड इंडेक्स में 5.98 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले महिने अगस्त में यह 5.75 फीसदी थी। इसमें प्राइमरी आर्टिकल्स ग्रुप और मैन्युफैक्चर्ड उत्पाद कैटेगरी के खाद्य उत्पाद शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो