scriptडॉलर के मुकाबले 64 के पार गया रूपया | Rupee slumps 64/ Dollar, lowest in 20 months | Patrika News

डॉलर के मुकाबले 64 के पार गया रूपया

Published: May 07, 2015 02:22:00 pm

रूपया गुरूवार को डॉलर के
मुकाबले 64.01 पर बोल गया, यह रूपए का 20 महीने का न्यूनतम स्तर है

Rupee

Rupee

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रूपया 20 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचते हुए 64 के पार बोल गया। शेयर बाजार में बुधवार से शुरू हुए गिरावट के दौर का असर रूपए पर भी साफ देखने को मिला। रूपया गुरूवार को डॉलर के मुकाबले 64.01 पर बोल गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरूवार को रूपए का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 63.88 रूपये और यूरो के मुकाबले 72.51 रूपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस बुधवार को यह मूल्य क्रमश: 63.64 रूपये और 71.50 रूपये निर्धारित किया गया था। रिजर्व बैंक ने गुरूवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बैंक ने रूपए का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 97.20 रूपए तय किया, यह इससे पिछले सत्र को 96.80 रूपए था। बैंक ने रूपए का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 53.47 रूपए निर्धारित किया, यह इससे पिछले सत्र को 53.10 रूपए था। डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की द ोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रूपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो