scriptSBI SCO Recruitment 2020: SBI ने 119 पदों के लिए मांगे आवेदन, 19 लाख से एक करोड़ होगा सालाना पैकेज | SBI SCO Recruitment 2020 119 specialist cadre officers vacancy | Patrika News

SBI SCO Recruitment 2020: SBI ने 119 पदों के लिए मांगे आवेदन, 19 लाख से एक करोड़ होगा सालाना पैकेज

Published: Jun 24, 2020 08:41:22 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आवेदन करने वालों को किसी प्रकार की नहीं देना होगा Written Examination
23 June 2020 जून से शुरू हो चुका है आवेदन, 13 July 2020 है Apply करने की Last Date

sbi_recruitment_2020.jpg

SBI SCO Recruitment 2020 119 specialist cadre officers vacancy

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) कोरोना काल में एक बार फिर से युवाओं और दूसरे आयु वर्ग के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। ( SBI SCO Recruitment 2020 ) बैंक ने 119 पदों के लिए आवेदन मांगे है। यह आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर किया जा सकता है। अप्लाई करने की प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो गई है। जिसकी लास्ट डेट 13 जुलाई है।

खास बात तो ये है कि इन पदों के लिए किसी तरह का रिटन टेस्ट देने की जरुरत नहीं होगी। इसके अलावा पदों में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 10 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक सालाना पैकेज दिया जाएगा।

26 जून का करिए इंतजार, Yogi Govt देने जा रही है एक करोड़ रोजगार

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटगिरी के लोगों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि किस पोस्ट के लिए एसबीआई ने कितनी भर्तियां निकाली हैं।

Lockdown में OTT पर Time Spent करने वालों की संख्या में 150 फीसदी तक का इजाफा

22 पदों के लिए लिए मांगे गए 119 नौकरियां

पद नामपदों की संख्याएज लिमिट (वर्ष में)
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट2025 से 35
प्रोडक्ट मैनेजर0635
मैनेजर (डाटा एनालिस्ट)0240
मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग)0135
फैकल्टी, SBIL, कोलकाता0328 से 55
सीनियर एग्जिक्यूटिव (डिजिटल रिलेशन्स)0235
सीनियर एग्जिक्यूटिव (एनालिटिक्स)0235
सीनियर एग्जिक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग)0235
बैंकिंग सुपरवाइजरी स्पेशलिस्ट0162
मैनेजर- एनीटाइम चैनल0137
डिप्टी मैनेजर (IS औडिट)0835
वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग)0150
चीफ मैनेजर (स्पेशल सिचुएशन टीम)0342
डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग)0335
हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च)0135 से 50
सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस और डाटा एनालिटिक्स)0130 से 40
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)0125 से 35
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर0928 से 40
प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)0125 से 40
रिलेशनशिप मैनेजर4823 से 35
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)0328 से 40

इतना होगा सालाना पैकेज

पोस्टसालाना पैकेज
हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च)80 लाख से 99.62 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड डाटा एनालिटिक्स)25 लाख से 50 लाख प्रति वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)7 लाख से 10 लाख
इंवेस्टमेंट ऑफिसर12 लाख से 18 लाख
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)12 लाख से 18 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर6 लाख से 15 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)10 लाख से 28 लाख
वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग)40 लाख से 43 लाख प्रति वर्ष
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो