scriptअर्थव्यवस्था की खराब स्थिति के मिले संकेत, घरेलू बचत 20 साल में सबसे कम | Sign of bad situation of economy, Domestic savings are lowest in 20 yr | Patrika News

अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति के मिले संकेत, घरेलू बचत 20 साल में सबसे कम

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2019 10:20:20 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

घरेलू बचत गिरकर 2017-18 में 17.2 फीसदी, 1997-98 के बाद से सबसे कम
निवेश 2012 से 2018 के दौरान 10 आधार अंकों तक नीचे गिरा
निजी आय कर का 5.29 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका

Indian economy

अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति के मिले संकेत, घरेलू बचत 20 साल में सबसे कम

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ रही है, क्योंकि कई प्रमुख आर्थिक संकेतकों में गिरावट देखी गई है। ऑटो बिक्री में गिरावट, प्रत्यक्ष कर संग्रह में कमी के बाद अब देश में घरेलू बचत में भी गिरावट आई है। सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) की तुलना में घरेलू बचत गिरकर 2017-18 में 17.2 फीसदी हो गई, जो 1997-98 के बाद से सबसे कम दर है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार, चूंकि घरेलू बचत में गिरावट आई है, लिहाजा इसने निवेश को 2012 से 2018 के दौरान 10 आधार अंकों तक नीचे गिरा दिया है।

कर का लक्ष्य नहीं किया जा सका हासिल
प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर भी संग्रह लक्ष्य के अनुरूप नहीं रहा है। एक अप्रैल को जारी आंकड़े के अनुसार, प्रत्यक्ष कर संग्रह कमजोर निजी आय कर संग्रह के कारण 50,000 करोड़ कम हो गया। इसके कारण वित्त वर्ष 2018-19 के लिए संशोधित 12 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका। सूत्रों ने कहा कि निजी आय कर का 5.29 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका और इसमें भी 50,000 करोड़ रुपए की कमी रही। इसके कारण वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह को नीचे गिरा दिया।

ऑटो सेक्टर में गिरावट
सोसायटी ऑफ भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर मार्च में 2.96 फीसदी की गिरावट रही और यह 291,806 वाहनों की रही। यात्री वहनों की घरेलू बिक्री 2018 में 300,722 वाहनों की रही। हालांकि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई।

एफडीआई में आई गिरावट
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में भी मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान सात प्रतिशत की गिरावट आई जो 33.49 अरब डॉलर रहा। जबकि एफडीआई पिछले कुछ वर्षों से बढ़ रहा था। अप्रैल-दिसंबर 2017-18 की अवधि के दौरान एफडीआई 35.94 अरब डॉलर रहा था।

क्या कहते हैं अर्थशास्त्री
इन प्रमुख आर्थिक मोर्चो में मंदी के आधार पर अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों का कहना है कि कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद प्रणब सेन ने इस स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “दरअसल, नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद गैर-कॉरपोरेट सेक्टर प्रभावित हुआ, और वह दिखाई दे रहा है।” उन्होंने कहा कि आर्थिक संकेतकों में आगे और गिरावट आएगी, क्योंकि गैर-कॉरपोरेट सेक्टर ही भारत में ज्यादातर रोजगार पैदा करता है और यही सेक्टर सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।

इन जरुरतों को पूरा करता है घरेलू बचत
जीडीओ में घरेलू बचत की हिस्सेदारी में गिरावट पर उन्होंने कहा, “वास्तव में घरेलू बचत ही सरकार की उधारी जरूरतों और कॉरपोरेट की उधारी जरूरतों के लिए धन मुहैया कराता है।” उन्होंने कहा, “यदि घरेलू बचत में गिरावट आती है, तो इससे या तो निवेश में गिरावट आएगी या फिर चालू खाता घाटा बढ़ेगा।”

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो