scriptस्पेक्ट्रम नीलामी : 5 दिन में सरकार को मिले 65,789 करोड़ रुपए | Spectrum auction : Government got Rs 65,789 crores | Patrika News

स्पेक्ट्रम नीलामी : 5 दिन में सरकार को मिले 65,789 करोड़ रुपए

Published: Oct 06, 2016 11:57:00 pm

ये स्पेक्ट्रम 2जी, 3जी और 4जी सेवाएं देने के लिए हैं

Spectrum

Spectrum

नई दिल्ली। देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के पांचवें दिन दूरसंचार कंपनियों ने 65,789 करोड़ रुपये की बोली लगाई। स्पेक्ट्रम के लिए गुरुवार को 31 दौर की बोलियां लगीं। दूरसंचार विभाग ने नीलामी के लिए 2,354 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम रखा है, जिनसे लगभग 5.66 लाख करोड़ आमदनी की उम्मीद है। नीलामी में 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज बैंड शामिल हैं। ये स्पेक्ट्रम 2जी, 3जी और 4जी सेवाएं देने के लिए हैं।

नीलामी में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो इंफोकॉम, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आईडिया सेल्यूलर, एयरसेल व टाटा टेलीटेक ने हिस्सा लिया। नीलामी सुबह नौ बजे से शुरू हुई, जो शाम 7.30 बजे तक चली। यह सोमवार से शनिवार तक चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो